
रायपुर. बुद्धवार को भिलाई में भाजपा नेता दया सिंह के निवास पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल में शामिल आचार्य धर्मेन्द्र ने पत्रकारों से बात करते हुए राम जन्मभूमि, नक्सल समस्या, ओवैसी, जेएनयू पर खुल कर अपनी रखी। यही नहीं वो प्रधानमंत्री के बारे में भी बोलने से नहीं चुके।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवान राम के आशीष से एक पार्टी सत्ता के शिखर पर पहुंच गई। उनमें दृढ़ संकल्प शक्ति होनी चाहिए थी मसले को निपटाने की, लेकिन राजनितिक पार्टियां अपनी राजनीति ही साधने में लगी रहीं।
राम मंदिर फैसले को लेकर वओवैसी के दिए बयान पर उन्होंने कहा कि अदालत के फैसले को खैरात बताने वालों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए। वहीँ जेएनयू विवाद के बारे में कहा कि वहां देशद्रोही मानसिकता पल रही है। जो नक्सलवाद जैसी गंभीर समस्या की पोषक है। जो गरीब निर्दोष आदिवासियों को बहलाकर अपनी रोटी सेकते हैं।
पटेल होते तो करते सबसे ज्यादा विरोध
वर्तमान सरकार द्वारा सरदार बनाई गयी पटेल की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के बारे में उन्होंने कहा कि अगर वह आज जिन्दा होते तो सबसे ज्यादा इस मूर्ति के विरोध में होते। वीर शिवाजी ने हमें हर हर महादेव के उद्घोष का नारा दिया था।पर हर हर मोदी कहने का मतलब ईश्वर के समतुल्य अपने को रखने जैसी बात है और यह अपराध से कम नहीं।
हालांकि मोदी के लिए प्रयोग होने वाले इस नारे का विरोध पहले भी हो चूका है और प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ट्वीट कर के कहा था कि वह अपने समर्थकों के भावनाओं का सम्मान करते हैं लेकिन उनके लिए ऐसे नारे लगाने से हिन्दू भावना को ठेस पहुँचती है। ऐसे में निवेदन है कि ऐसे नारे ना लगाए जाएँ।
Published on:
27 Nov 2019 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
