11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shiva App: महादेव के बाद अब शिवा बुक ऑनलाइन सट्टा ऐप, 6 आरोपी हुए गिरफ्तार

Shiva App: शिवा बुक ऑनलाइन सटटा एप के माध्यम से जिले के कई लोगो से लाखो की रकम लूटी जा रही थी। माह भर पहले छुईखदान थाने में एक आरोपी को आनलाइन सटटा मामले मे गिरफ्तार किया गया था।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Jul 12, 2025

Shiva App: महादेव के बाद अब शिवा बुक ऑनलाइन सट्टा ऐप, 6 आरोपी हुए गिरफ्तार

शिवा बुक ऐप पर ऑनलाइन चल रहा था सट्टा का कारोबार Photo Patrika)

Shiva App: शिवा बुक एप के नाम से आनलाइन सट्टा चलाने वाले गिरोह का खैरागढ़ पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस आनलाइन सटटा गेम में लोगो को राशि लगाने उकसाने वाले दो बडे़ पैनल के 6 आरोपियों को नागपुर और दुर्ग से गिरफतार किया गया है । इन आरोपियो के पास से लैपटाप, मोबाइल, बैंक पासबुक, चेकबुक, वाईफाई राऊटर, आधारकार्ड, पासपोर्ट सिमकार्ड, हिसाब-किताब रजिस्टर सहित साढ़े छह लाख रुपए से अधिक के सामान और 50 हजार नगदी जब्त की गई है। आरोपियो के खातो में 20 करोड़ रुपए से अधिक का लेनदेन का भी खुलासा हुआ है।

खैरागढ़ एसपी लक्ष्य शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शिवा बुक ऑनलाइन सटटा एप के माध्यम से जिले के कई लोगो से लाखो की रकम लूटी जा रही थी। माह भर पहले छुईखदान थाने में एक आरोपी को आनलाइन सटटा मामले मे गिरफ्तार किया गया था। पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में इस मामले की जांच की गई। इस दौरान बड़ा नेटवर्क ध्वस्त हो गया। आरोपियो के खातो में 20 करोड़ रुपए से अधिक का लेनदेन भी मिला है।

दुर्ग के अंडा से हो रहा था संचालन

एसपी शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन जुआ खेलने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई के बाद एप के बुकी की खोजबीन की गई। ऐप दुर्ग के अंडा और नागपुर से संचालित होना मिलने पर पुलिस और साइबर टीम ने नागपुर में शिवा बुक ब्रांच का पता कर दबिश दी। आरोपी मोबाइल और लैपटाप पर आनलाइन एप से सटटा संचालित कर रहे थे। इस दौरान लेनदेन के लिए विभिन्न बैंक खातो एवं यूपीआई का उपयोग कर रहे थे।

मौके पर आरोपी छत्रपाल पटेल, निकुंज पन्ना, समीर बड़ा धनंजय सिंह,चंद्रशेखर अहिरवार डूमेश श्रीवास को गिरफ्तार कर उनके मकान से नगदी 50 हजार, बैंकखातो मे 2 लाख 87 हजार, मोबाइल फोन, लैपटाप, एटीएम, चेकबुक, 4 वाईफाई राऊटर, आधार, पासपोर्ट, सिमकार्ड सहित 6 लाख 62 हजार से अधिक का सामान जब्त किया गया। इसी तरह दुर्ग के ग्राम अंडा में तलाशी अभियान के तहत बैंक पासबुक, एटीएम सहित अन्य सामान जब्त किए गए।