
भिलाई. आर्मी के जवान ने स्टेट लेवल बॉक्सर को हवस का शिकार बनाया। उसने 21 वर्षीय बॉक्सर को पुलिस भर्ती के दौरान फिजिकल एग्जाम पास कराने का झांसा देकर भरोसा जीता। फिर धोखे से उसे अपने दोस्त के घर ले जाकर जबरदस्ती अस्मत लूट ली।
भट्टी थाना टीआई नवी मोनिका पांडेय ने बताया कि घटना 16 मार्च शाम 7 से 10 बजे की बीच क्रास स्ट्रीट सेक्टर १ की है। आर्मी जवान डी श्रीनू (25) श्रीनगर में पदस्थ है। वह छुट्टी पर घर आया था। पीडि़ता को उसकी सहेली ने पुलिस भर्ती में मदद के लिए श्रीनू का मोबाइल नम्बर दिया था। श्रीनू ने बातचीत में अपनी पुलिस अफसरों से पहचान का दावा करते हुए कहा कि फिजिकल एग्जाम पास करा दूंगा।
प्रेक्टिस के दौरान मैदान पर आकर पीडि़ता को ले गया
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह आईटीआई के स्टेडियम में फिजिकल प्रैक्टिस कर रही थी। तभी श्रीनू बाइक पर आया और कहा कि सेक्टर-7 में तुम्हारी सहेली ने बुलाया है। तुम दोनों को फिजिकल एग्जाम पास करने के टिप्स बताना है। उसके बहकावे में आकर वह बाइक पर बैठ गई। श्रीनू उसे अपने दोस्त के घर सेक्टर 1 ले गया। वहां उसके साथ अपना मुंह काला किया।
होश आने पर घर के पास छोड़ गया
श्रीनू उसे जहां ले गया, उस मकान का गेट खुला था। वहां सहेली नहीं थी। वह लौटने लगी तो श्रीनू हाथ पकड़कर अंदर खींच ले गया। दरवाजा बंद कर दिया। जब वह जबरदस्ती करने लगा तो पीडि़ता ने बचने के लिए चीखना शुरू किया, लेकिन आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया। उस अपनी पहुंच बताते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह तब अपनी हवस की आग बुझाता रहा जब तक वह बेहोश नहीं हो गई। रात 10 बजे होश आने पर वह उसे बाइक पर बैठाकर उसके घर के पास छोड़ गया।
रात में सो गई, सुबह अपनी मां को बताया
आरोपी श्रीनू ने उसे छोड़ कर चला गया। घटना की रात घर पर चुपचाप सो गई। 15 मार्च की सुबह उसने मां को आपबीती बतार्ई। इसके बाद पैरेंट्स पहले आरोपी को पता करने में लगे रहे। देर रात को भट्ठी थाने में अनाचार की शिकायत की। आरोपी खुर्सीपार निवासी डी श्रीनू के खिलाफ धारा 376 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
Published on:
16 Mar 2018 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
