
दुर्ग बस स्टैंड में पकड़ाए आरोपी (Photo Patrika)
CG Crime: चौकी अंजोरा अंतर्गत एक कॉलेज छात्रा से एक लाख की अवैध उगाही का प्रयास करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने प्रेम संबंध उजागर करने की धमकी दी। किराए की कार लेकर डिप्टी कलेक्टर नंबर प्लेट लिखवा कर युवती को डराने की कोशिश की थी। पुलिस ने आरोपी वैभव भारती गोस्वामी उर्फ दाऊ, प्रियम जैन के खिलाफ धारा 308(2), 308(4), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।
पुलिस प्रवक्ता एएसपी पद्मश्री तवर ने बताया कि 29 मई को अंजोरा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी वैभव भारती से उसका पूर्व में प्रेम संबंध था, लेकिन वह उसे सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा में संदेश भेजने लगा, जिसके चलते उसने संपर्क समाप्त कर उसे ब्लॉक कर दिया। 29 मई की शाम जब वह कॉलेज में मित्रों के साथ खड़ी थी, तभी एक कार जिस पर डिप्टी कलेक्टर लिखा हुआ था, वहां आकर रुकी।
कार से वैभव भारती और उसका साथी प्रियम जैन उतरे और पीड़िता से 1 लाख की मांग करने लगे। रकम न देने पर प्रेम संबंध का खुलासा करने और जान से मारने की धमकी दी गई। जब युवती के मित्र वहां पहुंचे, तो आरोपी गाली-गलौज कर कार से भाग निकले।
दुर्ग बस स्टैंड में पकड़ाए आरोपी
एएसपी ने बताया कि 30 मई को आरोपियों के रायपुर भागने की सूचना पर दुर्ग बस स्टैंड से उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने गाड़ी को रायपुर से किराए पर लिया और उसका नंबर प्लेट हटाकर उस पर डिप्टी कलेक्टर लिखा नम्बर प्लेट लगाया, ताकि युवती डर जाए। ,उससे जबरन पैसे वसूल किया जा सके। छिपाकर रखी गई कार, मोबाइल फोन और मूल नंबर प्लेट शिवनाथ नदी ब्रिज के नीचे से बरामद किया गया।
Published on:
31 May 2025 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
