16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali Bank open: दिवाली पर खुले रहेंगे बैंक, एसएलबीसी ने जारी किया सर्कुलर

Diwali Bank Open: धनतेरस और दीपावली पर शॉपिंग के लिए एटीएम से कैश विड्रॉल करने वालों के लिए अच्छी खबर है। त्योहार के मौके पर बैंक के एटीएम इस बार आपको खाली नहीं मिलेंगे।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Oct 26, 2024

Bank open

Diwali Bank Open: धनतेरस और दीपावली पर शॉपिंग के लिए एटीएम से कैश विड्रॉल करने वालों के लिए अच्छी खबर है। त्योहार के मौके पर बैंक के एटीएम इस बार आपको खाली नहीं मिलेंगे। इनकी कैश कैपेसिटी को बढ़ाया जाएगा। खास बात यह भी है कि इनमें पांच सौ के नोटों के साथ-साथ सौ रुपए के नोटों को प्रायोरिटी दी जाएगी। स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) ने सभी बैंकों को एक सर्कुलर जारी कर एटीएम की मॉनिटरिंग करने और उसमें टाइम-टू-टाइम कैश अपलोड करने के निर्देश जारी किए हैं।

चालू रहेंगे सीसीटीवी

धनतेरस-दीपावली पर एटीएम में भीड़भाड़ को काबू में रखने और अपराधिक घटनाओं को रोकने बैंकों की ओर से सुरक्षा के इंतजाम सख्त किए गए हैं। सभी एटीएम बूथों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच जारी है। जिन सेंटर्स पर सुविधाओं की कमी है, वहीं कैमरे इंस्टॉल किए जा रहे हैं। ग्राहकों की असुविधाओं के त्वरित निदान और सहायता के लिए सुरक्षा गार्डों को ट्रेनिंग दी जा रही है।

नहीं रहेगा बैंक बंद

लक्ष्मी पूजा की छुट्टी को छोड़कर सभी दिन बैंक खुले रहेंगे। एटीएम में पैसे अपलोड करने वाली एजेंसी भी अपनी सेवाएं जारी रखेगी। एसएलबीसी ने सभी बैंक मैनेजर्स को सूचित किया है कि धनतेरस और लक्ष्मी पूजा के लिए विड्रॉल और ट्रांसजेक्शन एकल खिड़कियों की संख्या को बढ़ाई जाए।

सौ के नोटों की तकलीफ को दूर करने के लिए बैंकों की ओर से आरबीआई को स्मॉल करेंसी अवेलेबल कराने के लिए भी कहा गया है, जिसपर जल्द निर्णय लिया जा सकता है।

टोलट बैंक 19
एटीएम सेंटर्स 196
एटीएम मशीन की कैपेसिटी 45 लाख रुपए
एटीएम ऑफ एसबीआई 98
इस बार का टारगेट100 करोड़
एसबीआई में सबसे ज्यादा विड्राल

पिछली दिवाली में एसबीआई के सभी एटीएम सेंटर्स में शहर ने सबसे ज्यादा विड्राल किया। शहरी क्षेत्र में ही 38 करोड़ से ज्यादा रुपए निकाले गए। इससे एटीएम खाली होने की दिक्कतें भी सबसे ज्यादा यहीं आई। इसी को देखते हुए एसबीआई इस दीपावली अपने एटीएम को अपडेट रखेगा। मार्केट से लगे एटीएम बूथों में कैश की कमी को दूर करने के लिए विशेष टीम बनाई गई है, जो इन बूथों पर विशेष निगरानी रखेंगे। खास तौर पर धनतेरस के दिन एटीएम में कैश अपलोड की लिमिट को दोगना करने की भी प्लानिंग है।