
Bhilai Murder Case: शराब को लेकर दो सगे भाइयों में खूनी संघर्ष को सुलझाने मां और पिता बारी-बारी से पहुंचे। नशे में चूर कलयुगी बेटों ने घोर अपराध करते हुए पहले मां को धक्का देकर जमीन पर गिराया। जब उसके पिता पहुंचे तो उन्हें जमीन पर पटका और छाती पर चढ़ गए। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी शशि ठाकुर और दशरत ठाकुर के खिलाफ धारा 103, 3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की।
उतई टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि घटना 22 अक्टूबर रात करीब 10 बजे की है। अंकलहिन बाई ठाकुर ने शिकायत की। उसका बेटा शशी ठाकुर (30 वर्ष) और दशरथ ठाकुर (25 वर्ष) दोनों मजदूरी करते है। घटना के दिन दोनों में शराब को लेकर विवाद किए। बड़ा बेटा शशी ठाकुर घर आकर अपने छोटे भाई दशरथ ठाकुर से बोला कि एक पौवा शराब के लिए उसे 100 रुपए दिया था। दारू लाया नहीं है दारू चाहिए। दशरत उसे इनकार करते हुए कहा कि काशी को पैसा दिया था, वहीं जाने। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद मारपीट तक पहुंच गया।
एक ऐसा ही मामला खुर्सीपार थाना अंतर्गत छठ पूजा के दिन एक पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दी। उसकी मां और बहन छठ मानने राउरकेला गए हैं। पुलिस के मुताबिक शराब पीने के लिए पिता ने पैसे नहीं दिया तो उस पर फावड़ा से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी करण नारायण सिंह को गिरफ्तार किया है।
Updated on:
24 Nov 2024 10:58 am
Published on:
24 Nov 2024 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
