29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंडा खाने पर गई नौकरी…. अस्पताल ने महिला स्टाफ नर्स को थमाया नोटिस, जानें क्या है ये अजीबो-गरीब मामला

Bhilai News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले से अजीबो-गरीबो मामला निकलकर सामने आया है। जहां अंडा खाना एक महिला नर्स स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
अंडा खाने पर गई नौकरी.... अस्पताल ने महिला स्टाफ नर्स को थमाया नोटिस, जानें क्या है ये अजीबो-गरीब मामला

Bhilai News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले से अजीबो-गरीबो मामला निकलकर सामने आया है। जहां अंडा खाना एक महिला नर्स स्टाफ को भारी पड़ गया है। उसे नौकरी से निकाल दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, सुपेला राधास्वामी नगर स्थित नंद गोपाल चाइल्ड एंड मेटरनिटी केयर अस्पताल में एक महिला नर्स स्टाफ रिंकी यादव को अंडा खाने के चलते निकाल दिया गया है। नर्स रिंकी ने बताया 10 दिन पहले रात को अन्य स्टाफ के साथ खाना खाने रूम में गई। तबियत खराब होने के कारण उस दिन खाने पर अंडा लेकर गई थी। इसलिए अस्पताल प्रबंधन ने 14 फरवरी को उन्हें मीटींग में आना है बोलकर बुलाया और 12 बजे करीब मुझे टर्मीनेट करते हुए एक नोटिस थमा दिया।

यह भी पढ़े: Korba News: झगड़ा हुआ तो पानी टंकी पर चढ़ी युवती, जमकर किया हाईवोल्टेज ड्रामा, फिर… जानें क्या हुआ?

अस्पताल प्रबंधन ने 14 फरवरी को नर्स को लेटर जारी किया। उसमें उसे सर्विस खराब व लापरवाही का हवाला देते हुए नौकरी से निकाल दिया गया। वहीं अगले दिन 15 फरवरी को नर्स जवाब मांगने अस्पताल पहुंची तो अस्पताल के सीईओ ने काफी कहा सुनी के बाद उसे पुलिस में जाने व लेबर कोर्ट जाने कह दिया। इसके बाद कुछ समय बाद मामला को बढ़ते देख अस्पताल ने दूसरा लेटर दिया उसमें नर्स को मेहनती और उनकी सर्विस अच्छी होने की बात कही।

स्टाफ से उनका बर्ताव ठीक नहीं है। एमडी से भी बदतमीजी कर चुकी है। उसकी सर्विस अच्छी नहीं है इसलिए उन्हे नियम के तहत निकाला गया है। हमारे यहां अंडा खाने पर भी बैन है। कोई नहीं खाता है। - जितेंद्र शर्मा सीईओनंद गोपाल अस्पताल, सुपेला

Story Loader