5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilai News: महादेव सट्टा ऐप से जुड़े दो सटोरियों को पुलिस ने दबोचा, 9 करोड़ के ट्रांजैक्शन का हुआ खुलासा

Chhattisgarh News:  ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप के ऑपरेटर्स को फर्जी तरीके से बैंक खाता और मोबाइल सिम उपलब्ध कराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरतार किया है।

2 min read
Google source verification

Mahadev Batting App Case: ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप के ऑपरेटर्स को फर्जी तरीके से बैंक खाता और मोबाइल सिम उपलब्ध कराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी केनरा बैंक का अस्थाई कर्मचारी है। उसी से सांठगांठ कर खाता खुलवाते थे। इनके द्वारा खुलवाए गए खातों से अब तक करीब 9 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। आरोपियों ने करीब 120 खाते खुलवाए हैं। जिसकी पुलिस छानबीन कर रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई।

इस तरह आरोपियों तक पहुंची पुलिस

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि सुपेला वीआईपी हुक्का बार में संचालित महादेव ऐप के ऑपरेटर्स पर कार्रवाई के मामले में फरार दो आरोपियों को पकड़ा गया। एक आरोपी अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके पीछे पुलिस की टीम काम कर रही थी। इस बीच मुखबिर की सूचना पर रिसाली लक्ष्मी नगर प्लाट 173 निवासी केनरा बैंक का अस्थाई कर्मी संतोष कुमार कोसरे पिता भूषण दास कोसरे (40 वर्ष) और सुपेला मुरुम खदान निवासी कुनाल सोनी उर्फ कुणाल पिता जय प्रकाश सोनी (26 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े: बिरयानी सेंटर के दो कर्मचारियों को सफाई करने गटर में उतारा, दोनों की मौत

ऐसे खाता खुलवाते व सिम खरीदते थे आरोपी

अरोपी संतोष कुमार कोसरे और कुणाल उर्फ कुनाल सोनी ने स्वीकार किया कि आम लोगों को 2 से 4 हजार रुपए का लालच देकर उनके दस्तावेज लेते थे। संतोष की मदद से फर्जी तरीके से बैंक अकाउंट ओपन करा लेते थे। इन खातों के एटीएम, पासबुक अपने पास में रखते थे। इन्हीं दस्तावेजों से मोबाइल सिम भी खरीदते थे। इसे महादेव ऐप संचालित करने वालों को 40 से 50 हजार में उपलब्ध कराते थे।

संतोष कोसरे- वैशाली नगर केनरा बैंक का अस्थाई कर्मचारी है। यह भोले भाले लोगों को गुमराह कर खाता खुलवाने का काम करता था।
कुणाल- बैंक खाता खुलवाने के लिए ग्राहक लाता था। इसके अलावा उनके दस्तावेज से सिम खरीदता था। उसे महादेव ऐप के बुक चलाने वाले ऑपरेर्ट्स को देता था।

इस तरह आरोपियों तक पहुंची पुलिस

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि सुपेला वीआईपी हुक्का बार में संचालित महादेव ऐप के ऑपरेटर्स पर कार्रवाई के मामले में फरार दो आरोपियों को पकड़ा गया। एक आरोपी अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके पीछे पुलिस की टीम काम कर रही थी। इस बीच मुखबिर की सूचना पर रिसाली लक्ष्मी नगर प्लाट 173 निवासी केनरा बैंक का अस्थाई कर्मी संतोष कुमार कोसरे पिता भूषण दास कोसरे (40 वर्ष) और सुपेला मुरुम खदान निवासी कुनाल सोनी उर्फ कुणाल पिता जय प्रकाश सोनी (26 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।

किसी को नहीं बशेंगे

बैंक खाता व सिम उपलब्ध कराने वाले फरार दो आरोपियों को पकड़ा गया है। उनके खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई की जा रही है। ऑनलाइन व ऑफ लाइन सट्टोरियों के खिलाफ सती से कार्रवाई की जा रही है। अवैध गातिविधियों में लिप्त किसी को बशा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़े: हैवानियत! दिनदहाड़े तीन युवकों ने युवती से की अश्लील हरकतें, पहले जबरदस्ती पकड़ा हाथ फिर…हो गया कांड