
नए साल में भिलाई को मिला शहर जिला कांग्रेस कमेटी का तोहफा, कांग्रेस का 36वां जिला संगठन होगा
भिलाई@Patrika. वर्ष 2020 का पहला दिन भिलाई शहर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी खबर लेकर आया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने भिलाई को दुर्ग ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी से अलग कर स्वतंत्र शहर जिला कांग्रेस कमेटी बनाने का निर्णय लिया है। यह पार्टी संगठन दृष्टि से प्रदेश में कांग्रेस का 36वां जिला होगा। प्रदेश कांगे्रस प्रभारी पीएल पुनिया की घोषणा के बाद भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी अस्तित्व में आ गई है। प्रदेश प्रभारी ने भिलाई के साथ पेंड्रा को भी जिला कांग्रेस कमेटी बनाने की घोषणा की है।तीन दिन पहले ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विलंब होने पर सवाल उठाया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी बनाने की जल्द घोषणा की मांग की थी। कार्यकर्ताओं की वर्षों पुरानी मांग पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मुहर लगा दी है।
प्रथम जिला अध्यक्ष बनने मचेगी होड़
शहर जिला कांग्रेस कमेटी की घोषणा होते ही भिलाई शहर के कांग्रेसियों में प्रथम जिला अध्यक्ष बनने की आस लगाए बैठे कार्यकर्ताओं के बीच सुगबुगाहट शुरू हो गई है। कुछ दावेदारों ने तो अपने नेताओं के माध्यम से लांबिग भी शुरू कर दी है। मंत्री और विधायक के माध्यम से अपनी बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एआईसीसी के महासचिव मोतीलाल वोरा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम तक पहुंचा दिया है।
बदलेगा राजनीतिक समीकरण
भिलाई शहर कांग्रेस कमेटी गठन के साथ ही शहर का राजनीतिक समीकरण भी बदल जाएगा। भिलाई शहर, दुर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष तुलसी साहू के कार्यक्षेत्र से अलग हो जाएगा। पीसीसी पार्टी के ऐसे नए चेहरे को भिलाई शहर अध्यक्ष की कमान सौंपेंगा, जो भिलाई और रिसाली नगर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के साथ एकजुट भी कर सके। तीन विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के बेहतर तालमेल बनाकर संख्याबल को बढ़ा सके।
14 ब्लॉक के बीच होगा बंटवारा
दुर्ग ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत फिलहाल 14 ब्लॉक आते हैं। इन ब्लॉक को विभाजित कर भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी बनाया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिस तरह से दुर्ग ग्रामीण जिला कमेटी को विभाजन की रूपरेखा तय की है, उससे प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि भिलाई निगम क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के छह ब्लॉक के साथ भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी का गठन किया जाएगा।
इसमें ब्लॉक-1 में सुपेला, कोसा नगर और पावर हाउस आएगा। ब्लॉक-2 में खुर्सीपार जोन क्षेत्र के वार्ड आएंगे। ब्लॉक- 3 में टाउनशिप के सेक्टर-1, 2 और 3 आएगा। ब्लॉक-4 में सेक्टर 5 और 6, ब्लॉक-5 में सेक्टर 7,8,9,10 और हुडको होगा। ब्लॉक नंबर छह में - रिसाली, डुंडेरा, नेवई, रुआबांधा, जोरातराई, डुंडेरा को शामिल कर भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी की संरचना बनाई जाएगी।
Read More : CG Politics : चवन्नी छाप कार्यकर्ता ने कर दी जातिगत टिप्पणी, विधायक ने लिखाई रिपोर्ट
सबसे पहले 1996 में रवि आर्य ने रखी थी मांग
भिलाई शहर जिला कांग्रेस की मांग 1996 में भिलाई के तत्कालीन विधायक रवि आर्य ने सेक्टर-1 इस्पात क्लब में हुर्ई कांग्रेस की एक बैठक में रखी थी। इसके बाद तब से ज्ञानचंद जैन निरंतर संघर्ष करते रहे। उन्होंने 1998 में पचमढ़ी में आयोजित कांग्रेस के ङ्क्षचतन शिविर में सोनिया गांधी को इस आशय का पत्र दिया था। वर्ष 2000 में भिलाई प्रवास पर आईं सोनिया गांधी ने फिर ज्ञानचंद व अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पार्टी की तत्कालीन छग प्रभारी प्रभा राव से फिर इस पर बात की थी।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
01 Jan 2020 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
