18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई-तीन कोर्ट कर्मचारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा– प्रताड़ना और काम का दबाव…

CG Suicide Case: भिलाई-तीन व्यवहार न्यायालय में एक बाबू ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा।

2 min read
Google source verification
भिलाई-तीन कोर्ट कर्मचारी ने की आत्महत्या(photo-unsplash)

भिलाई-तीन कोर्ट कर्मचारी ने की आत्महत्या(photo-unsplash)

CG Suicide Case: छत्तीसगढ़ के भिलाई-तीन व्यवहार न्यायालय में एक बाबू ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। उसके जेब से एक पन्ने में सुसाइडनोट मिला। मोबाइल और नकद राशि भी मिली। पुलिस ने उसे जब्त किया और शव को पोस्टमॉटम के लिए भेजा।

भिलाई तीन थाना टीआई अंबर भरद्वाज ने बताया कि घटना मंगलवार को सुबह करीब 8.40 बजे की है। रानीतराई थाना क्षेत्र के ग्राम केसरा निवासी सोमनाथ ठाकुर (43 वर्ष) भिलाई तीन व्यवहार न्यायलय में पदस्थ था। वह रोज सुबह 9 बजे न्यायालय पहुंचता था। जो केस की तारीख लगी रहती थी, उस केस की फाइल रिकार्ड रूम से निकालता था। मंगलवार को वह सुबह 8 बजे कोर्ट पहुंच गया। गेट पर तैनात गार्ड से कहा कि फाइल तैयार करना है, इसलिए जल्दी आ गया। उसने रिकार्ड रूम को खोला और गमछा से फंदा बनाकर पंखे से लटक गया।

CG Suicide Case: सुसाइड नोट में किया है हस्ताक्षर

ग्राम डौकीडीह में आपसी रंजिश के कारण दो युवकों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज गुंडरदेही के निजी अस्पताल में चल रहा है। गुंडरदेही पुलिस के अनुसार युवक के दोनों पैर, दोनों हाथ, कमर व पेट में गंभीर चोट लगी है। घटना सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे की है।

शशिकांत चंद्राकर 25 वर्ष रोज की तरह अपने च्वाइस सेंटर की दुकान पर काम कर रहा था, इस दौरान गांव के ही दो युवक लेखेंद्र साहू पिता मुकेश साहू उम्र 20 वर्ष और जतिन साहू पिता राजू साहू 19 वर्ष फोटो कॉपी कराने का बहाना कर दुकान में घुसे। मौका पाते ही दुकान का शटर गिराकर शशिकांत पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गए। पुलिस आरोपियों को खोज रही है।

पुलिस थाना के मुताबिक 18 जुलाई को लगभग शाम 7.30 बजे टिकेश साहू एवं मनीष साहू मोटरसाइकिल से निजी काम से जा रहे थे। इस बीच गांव के युवक शशिकांत चंद्राकर, हरीश चंद्राकर, ऋषभ यादव, डोमेश यादव, टिकेश्वर यादव ने कट मारकर बाइक चलाते हो, कहकर डंडे और बांस के कमचिल एवं बैट से मारपीट कर दी। जिससे दोनों युवकों को चोट आई। पीड़ितों के परियोजनाओं ने गुंडरदेही थाना में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। संतुष्टिजनक कार्रवाई नहीं होने से लेखेंद्र साहू एवं जतिन साहू ने शशिकांत चंद्राकर पर हमला कर दिया।

सुसाइड से पहले एक कर्मचारी को पैसा देकर मंगाया गुटखा

टीआई ने बताया कि सोमनाथ ठाकुर के बाद तीन चार कर्मचारी और पहुंच गए थे। सोमनाथ ने एक कर्मचारी को पैसा दिया और उससे गुटखा मंगवाया। इधर गार्ड से कहा कि भाई रिकार्ड रूम में फाइल तैयार करने जा रहा हूं। गार्ड को पता था कि उसका यही काम था। लेकिन सोमनाथ को लौटने में देर हो गई तो गार्ड रिकार्ड रुम की ओर गया। रिकार्ड रूम का गेट खुला था। अंदर जाकर देखा तो वह पंखे पर लटका हुआ था।

टीआई ने बताया कि एक पन्ने का सुसाइडनोट मिला है, उसमें लिखा है कि काम का बहुत प्रेशर है, और अधिकारी प्रताड़ित करते हैं। इसलिए आत्मघाती कदम उठा रहा हूं। नीचे उसने अपना हस्ताक्षर कर तारीख लिखा है।