12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Bomb Blast in Car: भिलाई में कार को टाइमर बम से उड़ाया, धमाके से दहला इलाका, जानें पूरा मामला

Bomb Blast in Car: छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक कार को बम से उड़ा दिया गया। कार में हुए विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया। इस धमाके में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bomb Blast in Car: भिलाई में कार को टाइमर बम से उड़ाया, धमाके से दहला इलाका, जानें पूरा मामला

Bomb Blast in Car: भिलाई के कोहका रोड कौशल बिल्डकॉन के सामने खड़ी कार में टाइमर बम लगाकर ब्लास्ट करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक किसी ने कार में बैटरी वाली चिप लगाकर उसे रिमोट से ब्लास्ट किया। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना शाम 6.33 बजे की है। कौशल बिल्डकॉन के सामने सड़क किनारे कार खड़ी थी। उसमें किसी ने चिप लगाकर ब्लास्ट कर दिया। आफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा तो एक युवक सिर को सफेद गमछे से ढंक कर पहुंचा।

कार में बैटरी वाली एक चिप लगाया। कुछ देर के बाद कार में ब्लास्ट हो गई। कौशल बिल्डकॉन के संचालक प्रकाश मोहबिया ने बताया कि कार उसी की है, लेकिन भांजा संजय बुंदेला चलाता है। उसने आफिस के सामने सड़क किनारे कार को खड़ी कर दिया था।

यह भी पढ़े: Bhilai News: भिलाई स्टील प्लांट में दिखा तेंदुआ, कर्मचारियों में मचा हड़कंप, देखें Video

शाम 6.25 बजे कार में बैठने जा रहा था। उसी समय पीछे से उसे किसी ने आवाज दिया। वह कार से उतरा और उस व्यक्ति से मिलने चला गया। इतने में करीब 6.33 बजे कार में ब्लास्ट हो गई। गनिमत है कि भांजा कार में नहीं बैठा था।

साजिश का हिस्सा हो सकता है ब्लास्ट​

आशंका जताई जा रही है कि यह घटना किसी प्रकार की साजिश का हिस्सा हो सकती है, लेकिन पुलिस इस पर कुछ स्पष्ट नहीं कह रही है। विस्फोट में किसी के घायल होने की सूचना अभी तक नहीं आई है, लेकिन गाड़ी की स्थिति देखकर यह कहा जा सकता है कि धमाका बेहद शक्तिशाली था। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।