
Bomb Blast in Car: भिलाई के कोहका रोड कौशल बिल्डकॉन के सामने खड़ी कार में टाइमर बम लगाकर ब्लास्ट करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक किसी ने कार में बैटरी वाली चिप लगाकर उसे रिमोट से ब्लास्ट किया। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना शाम 6.33 बजे की है। कौशल बिल्डकॉन के सामने सड़क किनारे कार खड़ी थी। उसमें किसी ने चिप लगाकर ब्लास्ट कर दिया। आफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा तो एक युवक सिर को सफेद गमछे से ढंक कर पहुंचा।
कार में बैटरी वाली एक चिप लगाया। कुछ देर के बाद कार में ब्लास्ट हो गई। कौशल बिल्डकॉन के संचालक प्रकाश मोहबिया ने बताया कि कार उसी की है, लेकिन भांजा संजय बुंदेला चलाता है। उसने आफिस के सामने सड़क किनारे कार को खड़ी कर दिया था।
शाम 6.25 बजे कार में बैठने जा रहा था। उसी समय पीछे से उसे किसी ने आवाज दिया। वह कार से उतरा और उस व्यक्ति से मिलने चला गया। इतने में करीब 6.33 बजे कार में ब्लास्ट हो गई। गनिमत है कि भांजा कार में नहीं बैठा था।
आशंका जताई जा रही है कि यह घटना किसी प्रकार की साजिश का हिस्सा हो सकती है, लेकिन पुलिस इस पर कुछ स्पष्ट नहीं कह रही है। विस्फोट में किसी के घायल होने की सूचना अभी तक नहीं आई है, लेकिन गाड़ी की स्थिति देखकर यह कहा जा सकता है कि धमाका बेहद शक्तिशाली था। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
Updated on:
29 Jan 2025 03:26 pm
Published on:
29 Jan 2025 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
