30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के एक्स सीएम अजीत जोगी के हेलीकॉफ्टर की चोरी, दिल्ली की कंपनी के खिलाफ शिकायत, पढि़ए पूरी खबर

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के भ्रमण के लिए लीज पर लिए हेलीकॉप्टर रायपुर से गायब हो गया है।

2 min read
Google source verification
EX CM Aijt jogi

दुर्ग . @Patrikaजनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी के भ्रमण के लिए लीज पर लिए हेलीकॉप्टर रायपुर से गायब हो गया है। हेलीकॉप्टर को रायपुर में रखा गया था। इस हेलीकॉप्टर को जोगी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व ट्रांसपोर्टर प्रकाश देशलहरा के पुत्र पीयूष देशलहरा ने एक साल की लीज पर लिया था। उसे आशंका है कि हेलीकॉप्टर को कंपनी के लोग ही ले गए हैं। पीयूष ने दिल्ली की कं पनी एसएआर एवीशेन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए सिटी कोतवाली में एक सप्ताह पहले लिखित शिकायत की है।@Patrika

हेलीकॉप्टर रायपुर से गायब

इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हेलीकॉप्टर रायपुर से गायब है। इसलिए उसमें किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा सकती।@Patrika अनुबंध नियमों का उल्लघन करने की बात आवेदन में आई है। इस विषय की जांच की जाएगी। इसके लिए संबंधित कंपनी को नोटिस जारी किया जाएगा। उसका पक्ष सुनने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

69 लाख रुपए में हुआथा एक साल का अनुबंध
@Patrikaहेलीकॉप्टर का लीज रेंट एक वर्ष के लिए था। उसे सुविधा और सुरक्षा के लिहाज से रायपुर में रखा गया था। हेलीकॉप्टर को लाने से पहले ६९ लाख रुपए का भुगतान कंपनी को किया गया था। @Patrika इसी बीच उन्हें जानकारी मिली कि कंपनी ने हेलीकॉप्टर को वापस ले लिया है। वापस लेने की जानकारी कंपनी ने विधिवत नहीं दी थी।

केवल 25 घंटा भरी उड़ान जिसका किराया 15 लाख
शिकायत में पीयूष ने पुलिस को जानकारी दी है कि अनुबंध के आधार पर हेलीकॉप्टर को दिल्ली से दुर्ग लाया गया था। जब तक लीज समाप्त नहीं हो जाता तब तक हेलीकॉप्टर पर उनका अधिकार था। हेलीकॉप्टर को दिल्ली से लाने के बाद महज २५ घंटा उपयोग किया गया। घंटा के हिसाब से अगर हिसाब किया जाए तो केवल १५ लाख का बिल बनता है। शेष राशि कंपनी को नियमत: लौटाना चाहिए।@Patrika

लीज लिया तब यह बताई थी योजना
@Patrikaजोगी कांग्रेस के नेता पायल ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक प्रकाश देशलहरा ने हेलीकॉप्टर लाने के बाद उसका ट्रायल पुलगांव क्षेत्र में किया गया था। उन्होंने शिवनाथ नदी एनीकट के आसपास लगभग दो घंटा ट्रायल लिया था। तब उन्होंने कहा था कि वर्तमान में सड़क मार्ग में ट्रैफिक बढ़ चुका है। जल्द ही वे प्रदेश स्तर पर हेलीकॉप्टर की सुविधा यात्रियों को देंगे। खाली समय पर पार्टी के मुखिया के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जाएगा। खास बात यह है कि इस हेलीकॉप्टर से पार्टी प्रमुख अजीत जोगी कई बार उड़ाने भर चुके हैं।

हेलीकाफ्टर गायब होने की शिकायत
हमारे पास शिकायत आई है कि लीज पर लिया हेलीकॉप्टर रायपुर से गायब है। उसे रायपुर में रखा गया था। शिकायकर्ता पीयूष देशलहरा को आशंका है कि हेलीकॉप्टर को दिल्ली की कंपनी ने बिना सूचना दिए वापस ले लिया है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि उन्हें कंपनी से ५४ लाख रुपए वापस लेना है।@Patrika
भावेश साव, टीआई सिटी कोतवाली