
Bulldozer Action In Bhilai: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। मतदान से पहले भिलाई में बुलडोजर कार्रवाई हुई है। कुरूद में चन्दुलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल काॅलेज रोड़ में तीन खसरे के 7 एकड़ भूमि पर हो रहे अवैध प्लाटिंग पर नगर निगम प्रशासन ने कार्रवाई की। जमीन पर मार्ग संरचना का अवैध निर्माण किया जा रहा था जिस पर अधिकारियों ने जे.सी.बी. से खोद कर ध्वस्त कर दिया। साथ ही, गाड़े गए पोल को उखाड़ फेंका।
दरअसल, निगम को शिकायत मिली थी कि, मेडिकल काॅलेज के पास कुरूद में बिना अनुमति के भूमि में प्लाटिंग किया जा रहा है। इसकी सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और वहां मुरूम डालकर बनाये गये मार्ग संरचना तथा लगाये गये पोल को जे.सी.बी. से उखाड़ कर मुरूम सड़क को ध्वस्त कर दिया।
Published on:
09 Apr 2024 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
