
CG Election 2023 : आज युवा उड़ाएंगे चुनावी पतंग, पहली बार रैप सॉन्ग से दुर्ग की जनता को करेंगे जागरूक
भिलाई। CG Election 2023 : इस विधानसभा चुनाव में आम जनता को मतदान के लिए प्रेरित करने जिला प्रशासन का प्रयास जारी है। जागरुकता फैलाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है। हमेशा से ही चुनाव जागरुकता के कार्यक्रम कॉलेजों में हुआ करते थे, पर इस बार नजारा कुछ अलग होगा। पब्लिक स्पॉट मॉल से लेकर ठगड़ा बांध और कुम्हारी बड़ा तालाब तक भव्य कार्यक्रम होंगे।
इनमें सबसे बड़ी जिम्मेदारी कॉलेजों को दी गई है। मंगलवार को दोपहर दो बजे जयंती स्टेडियम ग्राउंड में जिले के 70कॉलेजों के चिन्हित विद्यार्थी अपनी-अपनी पतंग पर शत प्रतिशत मतदान का संदेश लिखकर उड़ाएंगे। पतंग के ऊंचाई पर पहुंचने पर धागे को काट दिया जाएगा। इस तरह यह पंतग उडक़र जहां जाएगी, वहां चुनाव में मतदान की प्रेरणा देगी। विद्यार्थियों को कहा गया है कि इस चुनावी काइट फेस्टिवल के लिए अपनी पतंगों पर ऐसे संदेश लिखें, जो मतदाताओं को वोट की ताकत समझाएं। चुनाव की अहमियत बताए। इस काइट फेस्ट में करीब एक हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।
रैप सॉन्ग में छुपाया संदेश
मतदान जागरुकता के इस क्रम में दुर्ग ठगड़ा बांध में बैटल ऑफ बैंड प्रोग्राम पहली बार कराया जा रहा है। इसमें कॉलेजों के विद्यार्थियों को रैप सॉन्ग तैयार करने कहा गया है, जिसमें मतदान की जागरुकता भी होगी। यह कार्यक्रम ४ नवंबर को शाम ६ बजे से शुरू होगा। इस प्रोग्राम को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ठंगड़ा बांध पार्क में मौजूद कोई भी आम नागरिक इसमें हिस्सा ले सकेगा। यह एक तरह का ओपन फोरम होगा, जिसमें जनता अपने मन की बात गीतों के रूप में रखेगी। कॉलेजों के साथ-साथ कुछ एनजीओ ग्रुप भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें : cg election 2023 3 : दूसरे दिन भी मतदान कर्मियों ने डाक मत पत्र से डाला वोट, आज अंतिम अवसर
मॉल में होगा फ्लैश मॉब
पब्लिक गेदरिंग के हिसाब से भिलाई का सूर्या मॉल भी बेहतर स्पॉट है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने यहां आम जनता के बीच फ्लैश मॉब की व्यवस्था कराई है। कॉलेजों को गीतों के ट्रैक्स पहले से दिए गए हैं, जिसमें वे तैयारी करेंगे। मॉल के भीतर अचानक से कॉलेजों के विद्यार्थी अपना डांस शुरू करेंगे। डांस के साथ और बाद में मतदान को लेकर जागरुकता होगी।
यहां कल्चरल फेस्ट
कुम्हारी के बड़ा तालाब में जिला प्रशासन की ओर से मतदान जागरुकता के लिए कल्चरल फेस्ट कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं दुर्ग स्वीप के माध्यम से कराई जाएगी। कॉलेजों के सिर्फ अपने विद्यार्थियों को स्पॉट पर भेजने और परफार्मेंस तैयार करने को कहा गया है। कार्यक्रम ५ नवंबर को शाम में रखा गया है।
जिले के युवाओं और मतदाताओं को वोट के लिए प्रेरित करने इस बार विशेष कोशिशें की जा रही हैं। ठंगड़ा बांध में रैप बैंड के साथ जयंती स्टेडियम ग्राउंड में मतदान काइट फेस्ट पहली बार कराया जा रहा है। इससे मतदाताओं में जागरुकता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
- डॉ. पुष्पा पुरुषोत्तम, नोडल स्वीप कार्यक्रम दुर्ग
Published on:
31 Oct 2023 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
