CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक युवक ने खुद को तांत्रिक बताकर महिला को ठग लिया। आरोपी ने यू-ट्यूब से तंत्र-मंत्र की जानकारी जुटाई और महिला को कुंडली दोष का डर दिखाकर पूजा-पाठ के नाम पर 36.66 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद उसने महिला से फ्लैट अपने नाम करवाने की बात कही और इंकार करने पर तंत्र विद्या से जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता ने भयभीत होकर सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कुलदीप उर्फ कालू (35), जो हरियाणा का रहने वाला है, को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता एएसपी पद्मश्री तंवर के अनुसार, वर्ष 2022 में जुनवानी भिलाई के शिखर अपार्टमेंट में रहने वाली 46 वर्षीय पल्लवी जायसवाल मानसिक और शारीरिक रूप से काफी परेशान थीं। इसी दौरान उनकी मुलाकात नेहरू नगर स्थित कालीबाड़ी मंदिर के पुजारी परिचय मिश्रा से हुई। पल्लवी ने पुजारी को अपनी जन्मकुंडली दिखाई और बताया कि उनकी तबीयत अक्सर खराब रहती है और व्यवसाय भी ठीक नहीं चल रहा।
पुजारी मिश्रा ने कुंडली देखकर उसमें गंभीर दोष होने की बात कही और सुझाव दिया कि ग्रहों की शांति के लिए पूजा आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए वे अपने गुरु पंडित कुलदीप महाराज से संपर्क करेंगे, जो एक सिद्ध तांत्रिक हैं। पल्लवी मिश्रा की बातों में आ गईं।
इसके बाद कुलदीप महाराज को भिलाई बुलाया गया और उनकी मुलाकात पल्लवी से करवाई गई। कुलदीप ने कुंडली देखने के बाद बताया कि उसमें ग्रहों की स्थिति काफी अशुभ है और इससे उनकी जान को खतरा भी हो सकता है। वह पल्लवी के फ्लैट पर भी गया और वहां की ऊर्जा को बाधित बताते हुए जल्द पूजा सामग्री और दक्षिणा की व्यवस्था करने के लिए कहा, ताकि तात्कालिक ग्रह शांति पूजा की जा सके।
Published on:
11 Jun 2025 04:47 pm