
Murder News: सनकी पति ने आधी रात को गहरी नींद में सोई पत्नी के गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद गेट को अंदर से लॉक किया और कमरे में ही शव के पास ही बैठा रहा। सुबह पुलिस पहुंची। दरवाजा को उखाड़ा गया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
उतई टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि घटना मंगलवार और बुधवार की दरयानी रात की है। ग्राम मर्रा निवासी गोपी यादव (60 वर्ष) और उसकी पत्नी शकुन यादव (55 वर्ष) जमीन पर दरी बिछाकर सोए थे। रात को गोपी उठा और कुल्हाड़ी से शकुन के गर्दन पर वार कर दिया। जिससे उसका मेरुदंड कट गया। वह उठ नहीं सकी और उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद गोपी ने अंदर से जीआई तार से दरवाजे की कुंडी को बांध कर लॉक कर लिया और कमरे में शव के पास बैठा रहा।
टीआई ने बताया कि सुबह 7.45 बजे सूचना मिली। गोपी यादव सुबह 5 बजे उठ जाता था, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। तब पुलिस कोे सूचना दी। कमरे में दरी पर उसकी पत्नी मृत पड़ी थी। वह कमरे में ही बैठा था। उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि गोपी का इकलौता बेटा संतोष यादव (33 वर्ष), बेटी प्रेमिन यादव (30 वर्ष) है। दोनों की शादी हो गई है। घटना के दिन बेटा अपने परिवार के साथ दूसरे कमरे में सोया था। गोपी से पूछा गया तो उसने बताया कि मेरे परिवार वाले बेटा और बहु के साथ गलत करते हैं। पत्नी को मारना चाहते थे। इसलिए उसे हमने ही मार दिया।
Published on:
18 Jul 2024 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
