
CG News: अंजोरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत जेडी स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के फर्नेस में 26 मार्च 2024 को देर रात गर्म मेटल गिरने से एक मजदूर की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। इस घटना की जांच के बाद डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ एण्ड सेटी ने श्रम न्यायालय में केस पुटअप कर दिया है। इस मामले में अंजोरा पुलिस भी मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
मामले में हेल्थ एण्ड सेटी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने जांच की। जांच में यह स्पष्ट हो गया कि एक फर्नेस में जब पेचिंग का काम किया जा रहा था। तब इसके करीब दूसरे में उत्पादन जारी रखा गया। यह हादसे की वजह बना। कार्यस्थल पर सुरक्षा को लेकर पहले इंतजाम किया जाना था। मामले में जांच पूरा करने के बाद, डिप्टी डायरेक्टर ने केस पुटअप कर दिया है।
डिप्टी डायरेक्टर आशुतोष पाण्डेय का कहना है कि जेडी इस्पात प्रायवेट लिमिटेड, रसमड़ा हादसे के मामले में जांच पूरी हो चुकी है। श्रम न्यायालय में केस पुटअप कर दिया गया है।
फर्नेस-2 में लोहा गलाई चल रहा था, स्टोर से मैग्नीज व आलवेक्स पावडर लेकर आ रहा था कि फर्नेस 2 के पास पहुंचा था। करीब 7.30 बजे अचानक फर्नेस 2 में ब्लास्ट हो गया। इससे वहां काम कर रहे मेल्टर अर्जुन, बारीमेन योगेंद्र उर्फ जोगेन्दर दास व बबलू भारती व शहेंदर कुमार वहां से भागे।
उसी समय पिघलता हुआ गरम लोहा उबाल मारकर क्रूसीबल 1 में पेचिंग काम कर रहे बारीमेन जितेंद्र भुईया के उपर चला गया। इससे मेंटेंनेंस वाले लोग नीचे से फर्नेस को बंद किए। तब लोग फर्नेस के उपर जाकर देखे तो फर्नेस 1 में बारीमेन जितेंद्र भुईया के शरीर के उपर पिघला हुआ लोहा चले जाने से, जितेंद्र भुइया जिस अवस्था में बैठा था, उसी अवस्था में जलकर उसकी मौत हो गई थी।
वहीं दूसरे नंबर फर्नेस में लोहा गलाने का काम चल रहा था। फर्नेस 1 में पेचिंग कार्य के लिए मेल्टर अर्जुन व जितेंदर भुईया को कहा गया। बाकी तीन बारीमेन लोहे गलाई वाले स्थान में काम करेंगे बोले थे। तब बारीमेन जितेंद्र भुइया फर्नेस 1 के अंदर घुंसकर पेचिंग का कार्य कर रहा था।
जांच के दौरान डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ एण्ड सेटी ने इस मामले में सभी पक्षों का बयान लिया। उन्होंने मामले में जांच के बाद यह पाया कि कार्य के दौरान मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन नहीं किया गया। कार्य में लापरवाही बरती गई।
जेडी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड, रसमड़ा के सुपरवायजर ने पुलिस को बताया कि वह ड्यूटी में था। इस दौरान फर्नेस-4 में शिट में बारीमेन योगेंद्र उर्फ जोगेंदर दास व बबलू भारती, शहेंदर कुमार, जितेंद्र भुईया की ड्यूटी थी। फर्नेस-4 में पेचिंग कार्य चल रहा था।
Updated on:
13 Jun 2024 01:21 pm
Published on:
13 Jun 2024 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
