23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: विधायक रिकेश सेन की बड़ी पहल! अटल जयंती पर लोकांगन में फ्री बनेगा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस

CG News: फ्री लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने अटलजी की जयंती पर लोकांगन में 25 दिसंबर को शिविर लगाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

CG News: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर वैशाली नगर स्थित लोकांगन में फ्री लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का एक दिवसीय शिविर विधायक रिकेश सेन द्वारा लगवाया जा रहा है। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वैशाली नगर विधानसभा के रहवासी, जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, वे शिविर में पहुंच कर टू व्हीलर के लिए नि:शुल्क लर्निंग लाइसेंस बनवा सकेंगे।

CG News: बिना लाइसेंस नहीं चलाना चाहिए वाहन: विधायक रिकेश सेन

विधायक रिकेश सेन ने कहा कि आजकल बहुत से युवा, स्कूल-कॉलेज विद्यार्थी आने-जाने के लिए दुपहिया वाहनों का प्रयोग करते हैं मगर उन्होंने अब तक लाइसेंस नहीं बनवाया है। हमारे जीवन में अनुशासन और नीति नियमों का पालन बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें: CG Driving License: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बन रहे ऑनलाइन डिजिटल ट्रैक, टेंडर जारी…

सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। बिना लाइसेंस वाहन नहीं चलाना चाहिए। फ्री लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने अटलजी की जयंती पर लोकांगन में 25 दिसंबर को शिविर लगाया जा रहा है। विधायक सेन ने बताया कि परिवहन विभाग के अधिकारी टीम सहित इस शिविर में मौजूद रहेंगे।

वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन

CG News: इच्छुक लोग अपना नि:शुल्क पंजीयन करवा कर लर्निंग लाइसेंस शिविर से प्राप्त कर सकेंगे। परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित दस्तावेज के साथ सुबह 9 बजे बुधवार को वैशाली नगर लोकांगन परिसर स्थित शिविर में 8वीं, 10वीं की मार्क शीट या पैन कार्ड (तीनों में से कोई एक), आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड (दोनों में से कोई एक) तथा एक पासपोर्ट साइज़ फोटो (अगर हो तो) लेकर पहुंचना होगा। विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा के सभी निवासियों से अपील की है कि सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें।