6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Board Exam: परीक्षा में शामिल होने 10वीं और 12वीं के लिए रजिस्ट्रेेशन शुरू, ये है लास्ट डेट

CBSE Board Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्रों को 4 अक्टूबर तक अपना पंजीयन कराना होगा। इसके बाद विलंब शुल्क देना होगा। कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
cbse

CBSE Board Exam: छत्तीसगढ़ में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके लिए बिना देर किए छात्रों को 4 अक्टूबर तक अपना पंजीयन कराना होगा। इसके बाद विलंब शुल्क देना होगा। कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

CBSE Board Exam: 4 अक्टूबर है अंतिम तारीख

रजिस्ट्रेशन के लिए parikshasangam.cbse.gov.in पर जाना होगा। इन पंजीकरणों को प्रोसेसिंग करने और उमीदवारों की सूची जमा करने की जिमेदारी स्कूलों की है। निर्धारित समय सीमा तक परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। दृष्टिबाधित छात्रों को शुल्क में छूट दी गई है। आखिरी तारीख 4 अक्टूबर तय की है।

यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam 2024: विद्यार्थियों के लिए जारी हुआ पॉडकास्ट, एग्जाम देने में होगी आसानी… जानिए कैसे उठाए लाभ

विलंब शुल्क में देना होगा इतना रुपए

उसके बाद विलंब शुल्क के साथ ही जमा हो पाएगा। अगर स्कूल समय-सीमा से चूक जाते हैं, तो 2000 रुपए प्रति छात्र विलंब शुल्क के साथ 15 अक्टूबर तक एलओसी जमा कर सकते हैं। स्कूलों ने कहा है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के रजिस्ट्रेशन करने के लिए विद्यार्थियों को कहा गया है। फार्म भरते समय जानकारियां सावधानी से भरने कहा गया है।

लगेंगे ये जरूरी दस्तावेज

अगर कुछ भी गलत हो गया, तो आगे चलकर परेशानी हो सकती है। स्कूल भी यह सुनिश्चित करेंगे कि पंजीकरण फार्म में सभी विवरण सही हों क्योंकि उनका उपयोग मार्कशीट और रोल नंबर जैसे आधिकारिक दस्तावेजों में किया जाएगा। छात्रों को यह भी जांचना होगा कि विषय कोड सही हैं, क्योंकि पंजीकरण के बाद बदलाव नहीं किए जा सकते।