
CG Vyapam: कोण्डागांव जिले में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आगामी 15 सितंबर को आयोजित की जाने वाली छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए कोण्डागांव जिले में समुचित व्यवस्था एवं तैयारी सुनिश्चित करने के लिये कलेक्टर कुणाल दुदावत ने मंगलवार को सबन्धित नोडल अधिकारियों,परीक्षा केन्द्रों के केंद्राध्यक्ष एवं समन्वयकों की ब्रीफिंग में परीक्षा के सफल संचालन हेतु आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की।
वहीं परीक्षा केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने सहित परीक्षा केन्द्रों की सतत निगरानी पर जोर दिया। बैठक में विचार-विमर्श की गई। कलेक्टर दुदावत ने बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को परीक्षा के दौरान अपनी जिमेदारियों को गंभीरता से निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली-पानी, शौचालय और फर्नीचर आदि की सुनिश्चित करने पर जोर दिया। वहीं उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी रखने सुविधाएं उपलब्ध करने के विभागों को कहा गया है।
जिले में पहली बार इतने बड़े स्तर पर हो रही इस परीक्षा को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। ब्रीफिंग में दिए गए निर्देशों के अनुसार सभी अधिकारी तथा अन्य कर्मचारी अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए तैयार हैं और परीक्षा के दिन सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाएगा। ज्ञात हो कि व्यापमं की छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा हेतु जिले में कुल 66 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 16 हजार 507 परीक्षार्थी शामिल होंगे। ब्रीफिंग के दौरान मास्टर ट्रेनर श्री शशिभूषण कन्नौजे ने आब्जर्वर, केंद्राध्यक्ष, और वीक्षकों को उनकी जिमेदारियों के बारे में बताया।
Published on:
06 Sept 2024 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
