21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीडी, यूज्ड कंडोम, हादसों से जुड़ी न्यूज की कटिंग, रेलवे कर्मचारी के फ्लैट में चल रही थी कोई बड़ी प्लानिंग, छापेमारी में खुले शॉकिंग राज

CG Railway Employee Flat Case: रूम की जांच में पुराने मोबाइल समेत पेपर कटिंग बरामद हुई। सोसाइटी के कार्य प्रभारी पीएसएम राव ने बताया कि दो दिन पहले पता चला कि ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया है कि 500 रुपए में यहां रूम मिलेगा।

2 min read
Google source verification
CG Railway Employee Flat Case: सीडी, यूज्ड कंडोम, हादसों से जुड़ी न्यूज की कटिंग, रेलवे कर्मचारी के फ्लैट में चल रही थी कोई बड़ी प्लानिंग, छापेमारी में खुले शॉकिंग राज

CG Railway Employee Flat Case: शहर के चौहान ग्रीन वेली सोसाइटी में रेलवे कर्मचारी के फ्लैट से पुलिस को 35 पुराने मोबाइल, पॉवर बैंक समेत रेलवे हादसों की न्यूज पेपर की कटिंग मिली है। सोमवार को रात करीब दस बजे पुलिस को सूचना मिली कि यहां ई-6, 37 में एक रेलवे कर्मचारी कमल किशोर नायक अपने फ्लैट को ओयो रूम बनाकर चला रहा है। वहां कोई संदिग्ध व्यक्ति है, जिसको कॉलोनीवासियों ने रंगे हाथ पकड़ा है।

CG Railway Employee Flat Case: ऐसे हुआ मामले का खुलासा

सूचना पर स्मृति नगर चौकी पुलिस पहुंची। वहां रूम की जांच में पुराने मोबाइल समेत पेपर कटिंग बरामद हुई। सोसाइटी के कार्य प्रभारी पीएसएम राव ने बताया कि दो दिन पहले पता चला कि ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया है कि 500 रुपए में यहां रूम मिलेगा। हमें डाउट हुआ कि एक दिन का पैसा क्यों लिखा हुआ है। हम लोगों ने प्लान किया और एक डमी महिला ग्राहक बनाकर रूम बुक करने के लिए कॉल कराया।

यह भी पढ़ें: लड़के-लड़कियों को 500 रुपए में रूम देने वाले रेलवे कर्मचारी के फ्लैट में छापा, मिले यूज्ड कंडोम और…

बुक करने के लिए उसे शाम का समय 6 से 9 बजे तक बताया। इसके बाद शाम को रेलवे कर्मचारी रूम देने के लिए पहुंचा। उस दौरान सोसाइटी के लोग छुपकर सारी घटना देख रहे थे। उसे रंगे हाथ पकडऩा चाहते थे। उसने महिला से पैसे लेकर रूम में बंद कर दिया। महिला ने अपने पति कॉल कर बुलाया और सभी ने एक साथ धावा बोल दिया।

पीएससी की करता था तैयारी, जांच जारी

CG Railway Employee Flat Case: गुरविंदर सिंह संधु, प्रभारी, स्मृति नगर चौकी: रेलवे कर्मचारी पीएससी की तैयारी करता था। इसलिए उसके रूम में रेलवे की पेपर कटिंग मिली है। पहले फूड इंस्पेक्टर में जॉब लगा पर रेलवे की नौकरी मिलने के बाद उसे छोड़ दिया। मोबाइल और पॉवर बैंक के अलावा कोई भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है। 151 के तहत प्रतिबंधानात्मक कार्रवाई की गई है।