
CG Vyapam Exam Date 2024: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने तकनीकी और नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाओं की संभावित तिथियों का ऐलान कर दिया है। (CG Vyapam 2024) इस साल प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट यानी पीईटी की परीक्षा 6 जून को ली जाएगी। (CG Vyapam Exam) इसके लिए व्यापमं ने आवेदन पोर्टल गुरुवार को शुरू कर दिया। (Vyapam Exam Date) आवेदक अंतिम तिथि 7 अप्रैल तक आवेदन कर पाएंगे। (CG Government Job) प्री-एमसीए, पीपीएचटी और पीपीटी के लिए भी आवेदन की अंतिम तारीख यही है।
ऑनलाइन आवेदन में हुए त्रृटि को सुधारने के लिए 8 से 10 अप्रैल तक पोर्टल शुरू रहेगा। (CG Government Job Apply) व्यापमं की किसी भी प्रवेश परीक्षा के आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी परीक्षार्थी को कोई शुल्क नहीं देना होगा। (CG Vyapam Exam Date) यानी इस बार भी आवेदन या परीक्षा शुल्क पूरी तरह से माफ रहेगा। व्यापमं ने हाल ही में अपनी नई वेबसाइट लॉन्च की है। (Government Job Apply) इस तरह व्यापमं की दो वेबसाइट्स एक्टिव है। (Job Apply) वेबसाइट में आगे की सभी प्रक्रियाएं बताई जाएंगी।
इसमें इंजीनियरिंग के साथ आर्किटेक्चर और डेयरी टेक्नोलॉजी विषय चुनने वाले परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके बाद शाम की पाली में व्यापमं फार्मेसी में प्रवेश के लिए पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा लेगा। वहीं पॉलीटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए पीपीटी प्रवेश परीक्षा 23 जून को होगी। कृषि विश्वविद्यालय और कामधेनु विश्वविद्यालय के डिप्लोमा और डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश के लिए पीएटी-पीवीपीटी परीक्षा 16 जून को कराई जाएगी। व्यापमं ने कहा है कि अभी यह तिथि संभावित है, जिनमें परिवर्तन हो सकता है।
व्यापमं के पोर्टल पर अब अभ्यर्थी को अपना प्रोफाइल बनाना होगा। व्यापमं की किसी भी परीक्षा के आवेदन तभी कर सकेंगे, जब आपका प्रोफइल रेडी होगा। एक अभ्यर्थी व्यापमं की कई परीक्षाओं के लिए आवेदन करता है। हर बार जानकारियां भरनी पड़ती है। अब इससे छुटकारा मिल गया है।
व्यापमं ने ऐसा सिस्टम डेवलप किया है, जिससे किसी भी परीक्षा का आवेदन आपको व्यक्तिगत जानकारी नहीं भरनी होगी। बल्कि आपके द्वारा बनाए गए प्रोफाइल में दी गई जानकारी को व्यापमं का पोर्टल अपने आप फार्म में फीड कर लेगा।
Updated on:
08 Mar 2024 01:06 pm
Published on:
08 Mar 2024 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
