9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update : अगले 72 घंटों तक छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया Yellow Alert

CG Weather Update: मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को दिनभर बौछारों के बाद शाम को तेज बारिश की शुरुआत हो गई।

2 min read
Google source verification
CG Weather Update: It will rain in these districts for 72 hours

CG Weather Update : अगले 72 घंटों तक छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी भयंकर बारिश

cg weather update भिलाई। छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से कुछ जिलों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ गई है. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की (CG Weather Update) से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई है।

मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए दुर्ग जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को दिनभर बौछारों के बाद शाम को तेज बारिश की शुरुआत हो गई। बीते 24 घंटों में दुर्ग जिले में 75.4 मिमी यानी 3 इंच के करीब बारिश हो चुकी है। शुक्रवार को भी तेज बारिश (Weather Alert) की संभावना जताई गई है। बुधवार की रात को सर्वाधिक 57.2 मिमी (दो इंच) बारिश रिकॉर्ड हुई है। वहीं गुरुवार को शाम 5 बजे तक 18.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। दो दिन की अच्छी बारिश से जिले के नदी-नाले उफान पर हैं। निचली बस्तियों में जलभराव (Monsoon Update) की स्थिति भी कुछ जगहों पर बनी हैं।

यह भी पढ़े: Weather Update : लगातार 48 घंटों से जारी है बारिश का दौर, अब मौसम में दिखेगा बड़ा बदलाव....IMD ने दी जानकारी

ये जगह सबसे प्रभावित

Weather News: भिलाई के सुपेला और चंद्रा मौर्या अंडर ब्रिज को पानी भरने की वजह से बंद कर दिया है, लेकिन लोग अभी भी जान जोखिम में डालकर तेज बारिश में इसे पार करते दिखाई पड़ रहे हैं। सुबह के वक्त आर्र्दता सौ फीसदी पर पहुंच रही है। एक दो दिनों के बाद बारिश (Weather Report) की गतिविधियों में कमी आने की संभावना बन रही है। गुरुवार को दुर्ग में 32.2 मिमी, तहसील धमधा में 63.1 मिमी, तहसील पाटन में 55.0 मिमी, तहसील बोरी में 15.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 42.4 मिमी और तहसील अहिवारा में 60.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े: Weather Update: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश, अब कुछ दिनों में मचेगी तबाही....19 जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट