
CG Weather Update : अगले 72 घंटों तक छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी भयंकर बारिश
cg weather update भिलाई। छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से कुछ जिलों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ गई है. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की (CG Weather Update) से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई है।
मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए दुर्ग जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को दिनभर बौछारों के बाद शाम को तेज बारिश की शुरुआत हो गई। बीते 24 घंटों में दुर्ग जिले में 75.4 मिमी यानी 3 इंच के करीब बारिश हो चुकी है। शुक्रवार को भी तेज बारिश (Weather Alert) की संभावना जताई गई है। बुधवार की रात को सर्वाधिक 57.2 मिमी (दो इंच) बारिश रिकॉर्ड हुई है। वहीं गुरुवार को शाम 5 बजे तक 18.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। दो दिन की अच्छी बारिश से जिले के नदी-नाले उफान पर हैं। निचली बस्तियों में जलभराव (Monsoon Update) की स्थिति भी कुछ जगहों पर बनी हैं।
ये जगह सबसे प्रभावित
Weather News: भिलाई के सुपेला और चंद्रा मौर्या अंडर ब्रिज को पानी भरने की वजह से बंद कर दिया है, लेकिन लोग अभी भी जान जोखिम में डालकर तेज बारिश में इसे पार करते दिखाई पड़ रहे हैं। सुबह के वक्त आर्र्दता सौ फीसदी पर पहुंच रही है। एक दो दिनों के बाद बारिश (Weather Report) की गतिविधियों में कमी आने की संभावना बन रही है। गुरुवार को दुर्ग में 32.2 मिमी, तहसील धमधा में 63.1 मिमी, तहसील पाटन में 55.0 मिमी, तहसील बोरी में 15.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 42.4 मिमी और तहसील अहिवारा में 60.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
Updated on:
04 Aug 2023 05:30 pm
Published on:
04 Aug 2023 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
