
Big Breaking: खत्म हुआ सांसद सरोज के घर का राजनीतिक ड्रामा, भाभी चारूलता ने नामांकन लिया वापस
भिलाई. पिछले एक सप्ताह से बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय के घर चल रहा राजनीतिक ड्रामा खत्म हुआ। सोमवार को सांसद की भाभी चारूलता पांडेय ने वैशाली नगर विधानसभा से दाखिल नामांकन वापस ले लिया। इस दौरान उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कई बार उन्हें फोन किया। उन्होंने चुनाव लडऩे के बजाय पूरे देश में भाजपा का प्रचार करने कहा। मुझे लगा कि सुलझे हुए व्यक्तित्व का कहना मानना चाहिए। इसलिए नाम वापस लेने का फैसला किया है।
कोई दबाव नहीं स्वेच्छा से लिया नाम वापस
वैशाली नगर से पति राकेश पांडेय का टिकट करने के बाद निर्दलीय मैदान में उतरी चारूलता पांडेय ने कहा कि उन पर नाप वापसी का कोई दबाव नहीं बनाया गया। उन्होंने स्वेच्छा से यह निर्णय लिया है। खुले विचारों के लिए जाने जानी वाली चारू ने यह भी कहा कि भाजपा में कुछ बुरे लोग हैं। उनसे विरोध व संघर्ष बरकरार रहेगा। महिलाओं के सशक्तिकरण का अभियान जारी रहेगा। सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया। नामांकन वापस लेने के दौरान वह काफी देर तक भावुक रही।
अब तक 4 लोगों ने लिया नाम वापस
नाम वापस लेने के क्रम में अब चार लोग शामिल हो चुके हैं। सोमवार को भिलाई नगर से आप पार्टी के चंद्रशेखर ने नाम वापस लिया। इधर पाटन से निर्दलीय प्रत्याशी राधिका वर्मा, अजय सिंगोर और जोगी कांग्रेस के शीतकरण महालवार ने भी निर्वाचन अधिकारी के सामने जाकर नामांकन वापस लिया।
Published on:
05 Nov 2018 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
