29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस कांग्रेस प्रत्याशी के 3 हमनाम ने भरा है नामांकन, इधर टीएस के खिलाफ भी हैं टीएस, ये बिगाड़ सकते हैं काम

कांग्रेस को अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के साथ ही हमनाम वाले प्रत्याशियों से भी करना पड़ सकता है मुकाबला

less than 1 minute read
Google source verification
cgkasiyasisangram

Election in CG

अंबिकापुर. विधानसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, अविभाजित सरगुजा की 8 सीट पर रोचक मुकाबला होता जा रहा है। प्रमुख दल भाजपा व कांग्रेस ने एक दूसरे को पटकनी देने ताकत झोंक दी है, वहीं इन दलों के घोषित प्रत्याशियों के लिए निर्दलीय उम्मीदवार भी मुसीबत बढ़ाते आ रहे हैं। इसमें सबसे रोचक 'हमनाम' उम्मीदवार भी मुश्किलें पैदा करते नजर आ रहे हैं।


हाइप्रोफाइल अंबिकापुर सीट सहित प्रतापपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ उनके हमनाम भी निर्दलीय के रूप में चुनावी ताल ठोकते नजर आ रहे हैं। अंबिकापुर सीट के प्रत्याशी टीएस सिंहदेव के खिलाफ जहां शंकरगढ़ के जनता कांग्रेस से टीएस सिंह ने नामांकन दाखिल किया है।

वहीं प्रतापपुर सीट के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. प्रेमसाय सिंह के खिलाफ प्रेमसाय के नाम के ३ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है। कुल मिलाकर कांग्रेस के घोषित उम्मीदवारों को अपने प्रतिद्वंदी दल भाजपा व अन्य पार्टी के उम्मीदवारों के साथ ही इन हमनामों से भी मुकाबला करना होगा।

हालांकि इन हमनामों को लेकर एक चर्चा ये भी है कि इसके पीछे किसी राजनीतिक दल की ही चुनावी चाल है ताकि वोटर नाम के फेर में उलझ कर रह जाएं और इसका फायदा प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों को मिल जाए। ये स्थिति नामांकन तक की है और नाम वापसी ५ नवंबर को है, अब इसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि कितने हमनाम चुनावी मैदान में सामने होंगे।


ये है स्थिति
अंबिकापुर
टीएस सिंहदेव के सामने जनता कांग्रेस से टीएस सिंह
प्रतापपुर
डॉ. प्रेमसाय के सामने निर्दलीय प्रेमसाय पिता रामवृक्ष, प्रेमसाय पिता लक्षण व प्रेमसाय पिता गोविंद


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग