
Fire in cylender
अंबिकापुर. नगर निगम कार्यालय के ठीक सामने आटा व मसाला थोक भंडार दुकान में उस समय हड़कंप मच गया जब सिलेंडर में आग लग गई और जलते सिलेंडर को दुकानदार ने सड़क पर फेंक दिया। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोग इधर-इधर भागने लगे।
थोड़ी देर तक वहां दहशत का माहौल निर्मित हो गया। सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाकर बड़े हादसे को टाल दिया। यदि सिलेंडर फट जाता तो कई लोग इसकी चपेट में आ सकते थे।
जानकारी के अनुसार नगर निगम कार्यालय के सामने आटा व मसाला थोक भंडार की दुकान है। यहां रविवार की दोपहर लगभग 1.30 बजे काम चल रहा था। वह मसाला पिसाई करने से पहले इसे भून रहा था। इसी दौरान सिलेंडर में अचानक आग लग गई।
आनन-फानन में दुकान संचालक विश्वजीत बख्शी ने जलते हुए सिलेंडर को बाहर सड़क पर फेंक दिया। इस दौरान दोपहिया वाहन चालक समेत पैदल वहां से लोग आना-जाना कर रहे थे। अचानक जलता सिलेंडर सड़क पर देख अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।
घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर स्थित दमकल की टीम मौके पर पहुंची और सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि यदि सिलेंडर फट जाता तो बड़ा हादसा हो जाता।
Published on:
04 Nov 2018 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
