
मुख्यमंत्री ने युवाओं को दी बड़ी सौगात
Chhattisgarh News: भिलाई। स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। 15 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस संस्थान में स्टार्टअप यूनिट्स के लिए जगह भी होगी और लैब भी होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह घोषणा दुर्ग संभाग में युवाओं से भेंट मुलाकात के दौरान भिलाई के सिविक सेंटर में शुक्रवार को कहीं।
उन्होंने कहा कि अभी बेंगलूरु जीएसटी प्राधिकरण ने छात्रावास में रहने वाले छात्रों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया है। इसे वापस लेने का अनुरोध हमने केंद्र सरकार (CG Hindi News) से किया है। यह निर्णय यदि वापस नहीं होता तो इस राशि का वहन छत्तीसगढ़ सरकार करेगी।
CM Bhent Mulakat in Bhilai : भेंट मुलाकात विथ यूथ कार्यक्रम में ज्यादातर युवाओं ने रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर सवाल किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं के रोजगार पर पूरा ध्यान दे रही है। अभी 41 हजार वेकैंसी है। रिक्त पद भरे जाएंगे। अब तो प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई शुल्क भी नहीं लगता। प्रदेश में 146 ब्लॉक हैं। हमने 300 रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क बनाए हैं। हमने टाटा (Bhilai News) कंपनी से एग्रीमेंट किया है। जिसमें 36 आईटीआई का उन्नयन होगा। यह 1186 करोड़ का प्रोजेक्ट है। इसमें 10 हजार युवाओं के लिए रोजगार की संभावना है।
Published on:
05 Aug 2023 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
