15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी ED अफसरों का अंडरवर्ल्ड तक कनेक्शन, पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार, 2 करोड़ लूट कर हुए थे फरार

Bhilai Crime News : ईडी के फर्जी अधिकारी बनकर अपहरण, एक्सटॉर्शन कर 2 करोड़ की ठगी के मामले में एक महिला समेत 9 आरोपियों को पुलिस ने मुंबई के मुंब्रा से गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
फर्जी ED अफसरों का अंडरवर्ल्ड तक कनेक्शन, पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार, 2 करोड़ लूट कर हुए थे फरार

फर्जी ED अफसरों का अंडरवर्ल्ड तक कनेक्शन, पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार, 2 करोड़ लूट कर हुए थे फरार

Bhilai Crime News : ईडी के फर्जी अधिकारी बनकर अपहरण, एक्सटॉर्शन कर 2 करोड़ की ठगी के मामले में एक महिला समेत 9 आरोपियों को पुलिस ने मुंबई के मुंब्रा से गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इस क्षेत्र में कई अंडरवर्ल्ड के रिश्तेदार रहते हैं। जहां मुंबई की पुलिस जाने से भी कतराती है, उस क्षेत्र से दुर्ग पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। (crime news) पुलिस को संदेह है आरोपियों का कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से हो सकता है।

पुलिस ने आरोपियों को 10 दिन की रिमांड पर लिया है। उनसे अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को लेकर भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 करोड़ 25 लाख रुपए नगद, सोने की ज्वेलरी और दो कार बरामद की है। (cg crime news) पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है फरार आरोपियों के पकड़े जाने पर और 70 लाख की रिकवरी होगी।

यह भी पढ़े : CG Assembly Election 2023 : सड़कों की बदहाली से लोग हो रहे परेशान, ग्रामीण बोले - बस चुनाव के समय करते है बड़े-बड़े वादे

Bhilai Crime News : एसपी शलभ सिन्हा ने पत्रवार्ता में बताया कि 27 जून को दोपहर में चावल व्यापारी अखिलेश गुप्ता उर्फ विनित गुप्ता पारख कॉम्प्लेक्स स्थित अपने दफ्तर में थे। उसी समय ईडी के अधिकारी बनकर 8 ठग कार से पहुंचे और उनके दफ्तर में बैग में रखे 2 करोड़ रुपए लेकर निकल गए। (bhilai crime news) आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एएसपी संजय ध्रुव, आईपीएस वैभव बैंकर व प्रभात कुमार, डीएसपी राजीव शर्मा के साथ 20 सदस्यीय टीम को मुंबई रवाना किया गया। इसके बाद टीम ने 3 दिन के अंदर गिरोह के 9 प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े : घर खेलने आई बच्ची के साथ बड़े पापा ने दरवाजा बंद कर की घिनौनी हरकत, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मिली सजा

आरोपियों से नगद 1 करोड़ 25 लाख 16 हजार रुपए, 2 लाख 19 हजार रुपए सोने की ज्वेलरी, 10 विभिन्न कंपनियों के एंड्रायड व की-पैड मोबाइल फोन, 1 लाख 20 हजार रुपए का परफ्यूम, एक दो पहिया वाहन और एक लाख के 2 बकरे के एवज में रकम पुलिस ने बरामद की है। (bhilai news in hindi) इस तरह कुल 1 करोड़ 43 लाख 55 हजार रुपए बरामद किए हैं। इसके अलावा ईडी, सीबीआई के फर्जी आईकार्ड और नीली बत्ती भी जब्त की है।

यह भी पढ़े : सड़क के दोनों तरफ दुकानों का 10-10 फीट कब्जा, इसलिए बाजार बदहाल

नाम बदल कर पुलिस को करते थे गुमराह

एसपी ने बताया कि मुंबई के गोरेगांव, मुम्ब्रां, गुंजा, कोनगांव, पालघर, मानपाड़ा, अंधेरी पश्चिम, वर्तक नगर एवं नासिक के ओझर व डिंडोरी थाना क्षेत्रों में ऑपरेशन स्पेशल-26 चलाया गया। (cg news in hindi) आरोपी मुंबई के मुंब्रा निवासी सरगना अब्दुल हमिद सैय्यद उर्फ श्रीधर पिल्ले, गिरीश वालेचा, जीवा आहिर, रोहित पाठक उर्फ ठाकुर, मंगल पटेल, कृष्णा श्रीमाली उर्फ जेठा, किशोर चौबल उर्फ कैलाश, संजय आइरे उर्फ विजय एवं नगमा को मुंबई एवं नासिक से अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया।

यह भी पढ़े : स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल: 50 से ज्यादा ऑपरेशन टले, एक्स-रे-सोनोग्राफी जांच बंद

हामिद गैंग का सरगना, महिला रखती है हिसाब

पुलिस ने बताया कि गैंग का सगना हामिद है। गिरीश वालेचा ट्रेडिंग की बात करता है। वहीं जीवा एक्जीक्यूशन संभालता है। इन्हीं की इशारे पर पूरी गैंग ठगी का धंधा करती है। (cg news today) इसमें महिला नगमा पूरी रकम को ठिकाने लगाती है। अब तक बसई, गोरेगांव, बेंगलूरु समेत पांच स्थानों पर वारदात को अंजाम दे चुके थे। रिकवरी नहीं होने से जमानत पर छूट गए थे। दुर्ग में इनकी 6 वीं वारदात हैं।