घर खेलने आई बच्ची के साथ बड़े पापा ने दरवाजा बंद कर की घिनौनी हरकत, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मिली सजा
धमतरीPublished: Jul 05, 2023 06:13:23 pm
CG Crime News : घर के खेलने के लिए आई भतीजी के साथ बलात्संग करने का प्रयास करने वाले बड़े पापा को फास्ट ट्रेक कोर्ट ने 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।


घर खेलने आई बच्ची के साथ बड़े पापा ने दरवाजा बंद कर की घिनौनी हरकत, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मिली सजा
CG Crime News : घर के खेलने के लिए आई भतीजी के साथ बलात्संग करने का प्रयास करने वाले बड़े पापा को फास्ट ट्रेक कोर्ट ने 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही उन्हें अर्थदंड से भी दंडित किया गया।
न्यायालयीन सूत्रों के अनुसार यह मामला मगरलोड ब्लाक के भैंसमुंडी का है। बताया गया है कि गांव में 12 वर्ष से कम आयु की पीडि़त बीते साल 13 मार्च 2022 को दोपहर साढ़े 12 बजे अपने बड़े पापा के घर पर खेलने के लिए गई थी। (crime news in hindi) इस बीच अभियुक्त बड़े पापा हरिशचन्द्र साहू (46) अपने कमरे का दरवाजा बंद कर उसके साथ बलात्संग करने का प्रयास किया।