3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: कुएं में मिली महिला और बच्चे की लाश, बोरे में भरकर पत्थर बांध कर फेका

CG News: बोरी में शव के साथ पत्थर भी बंधा गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाति नहीं हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Jun 23, 2025

CG News: कुएं में मिली महिला और बच्चे की लाश, बोरे में भरकर पत्थर बांध कर फेका

कुएं में मिली महिला और बच्चे की लाश (Photo Patrika)

CG News: अमलेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम खमरिया के दो अलग-अलग कुओं में महिला और एक बच्चे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों के शव बोरे में बंधे मिले। सूचना मिलते ही एसएसपी विजय अग्रवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बाहर निकाला। बोरी में शव के साथ पत्थर भी बंधा गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाति नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा! बुजुर्ग को कार से ठोकने के बाद 7 किमी तक घसीटा, खून से सनी लाश, मंजर देख कांप गई रूह

अमलेश्वर थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम खमरिया से यह सूचना मिली कि दो कुओं से बदबू आ रही है। कुओं में पानी भरा है। उसमें बोरियों में शव प्रतीत हो रहा है। टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों कुओं को चेक किया। दोनों में बोरियों में बंधे शव दिखे । टीम बुलाकर दोनों शव को कुएं से निकाला गया। एक कुए में करीब 35 वर्षीय महिला का शव था तो दूसरे कुएं से करीब 12 वर्षीय बालक का शव मिला।

हत्या के बाद पत्थर बांधकर शव को कुएं में फेकने का संदेह

पुलिस ने बताया कि महिला और बालक को साड़ी से बांधाकर बोरी में पत्थर भर दिया, ताकि शव उफन कर बाहर न आए। दोनों कुएं की दूरी 30 से 40 मीटर है। मौके पहुंचे फोरेंसिक टीम ने जांच की। घटना चार दिन पुरानी बताई जा रही है।

अमलेश्वर थाना के ग्राम खमरिया में दो अलग-अलग कुएं में शव मिले हैं। दोनों के हाथ पैर साड़ी बंधा हुआ है। शव के साथ में पत्थर भी बंधा मिला है। मामले में मर्ग कायम कर पहचान की जा रही है।

विजय अग्रवालएसएसपी