19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilai News: देर शाम भिलाई पहुंचे डीजीपी अरुण देव गौतम, बोले, बच्ची को न्याय दिलवाएंगे

Bhilai News: डीजीपी गौतम ने प्रदेश में नक्सलवाद पर प्रहार और महादेव ऐप के खिलाफ कार्रवाई को लेकर किए सवाल को यह कहते टाल दिया कि इस पर अभी कोई बात नहीं।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Apr 10, 2025

Bhilai News: देर शाम भिलाई पहुंचे डीजीपी अरुण देव गौतम, बोले, बच्ची को न्याय दिलवाएंगे

Bhilai News: डीजीपी बुधवार को देर शाम अचानक भिलाई कंट्रोल रुम पहुंचे। उन्होंने भिलाई नगर थाना का निरीक्षण किया। लंबित व सुलझाए जा चुके प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद कंट्रोल रुम में पुलिस अधिकारियों से बेसिक पुलिसिंग को लेकर चर्चा की। उन्हें थाना में जरुरी संसाधन जुटाने और इस मॉडल को जिले के सभी थानों में अपनाने के निर्देश दिए। लौटते समय पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत की।

यह भी पढ़ें: काली मंदिर के पास रोते हुए मिली 12 साल की बच्ची बोली- मेरा अपहरण हुआ.. जांच में पुलिस को नहीं मिला क्लू

नक्सलवाद पर बोलने बचते रहे डीजीपी

डीजीपी गौतम ने प्रदेश में नक्सलवाद पर प्रहार और महादेव ऐप के खिलाफ कार्रवाई को लेकर किए सवाल को यह कहते टाल दिया कि इस पर अभी कोई बात नहीं। उन्होंने नशे को लेकर किए जा रहे पुलिस के कार्य की चर्चा की। उन्होंने कहा कि इसमें जनता का सहयोग भी जरूरी है। तभी इस पर प्रभावी रोकथाम होगी। डीजीपी महादेव ऐप मामले पर भी बोलने से बचे। इस मामले में कई पुलिस अधिकारी का नाम है। हाल ही में सीबीआई ने कई पुलिस अधिकारियों के घर पर भी छापा मारा था। डीजीपी ने इस पर कुछ कहने से बचने की कोशिश की मुस्कुराते हुए निकले गए।

डीजीपी ने कहा कि सिपाही हमारी बेसिक यूनिट है। वो बेहतर होगा तो पूरा जिला बेहतर होगा। मोहन नगर थाना क्षेत्र में 6 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या के मामले में कहा कि हम बच्ची को न्याय दिलाएंगे। पुलिस न्याय दिलाने वाली ही एजेंसी है। उन्होंने नशाखोरी रोकने में तीन बातों को महत्वपूर्ण बताया। सप्लाई कम करें। अपने बच्चों को शिक्षित करें। नशे के खिलाफ कार्य करते रहें। उन्होंने कहा कि बहुत सारी चीजें रुकती नहीं है। उस पर नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार काम करती है। कई बड़े-बड़े मामले पुलिस ने पकड़े हैं। गांजा के मामला में कार्रवाई लगातार की गई। महादेव सट्टा ऐप के सवाल पर वे बिना कुछ बोले आग बढ़ गए।

डीजीपी अरुण देव गौतम करीब आधे घंटे तक भिलाई नगर थाने में रहे। जहां विवेचकों से मुलाकात की। थाने का रजिस्टर देखा। बेसिक पुलिसिंग पर फोकस करते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। प्रधान आरक्षक और मुहर्रिर को काम करने का तरीका बताया। यह हिदायत दी कि थाने में क्वार्डिनेशन अच्छा होना चाहिए, ताकि पुलिसिंग में कसावट बनी रहे।

उन्होंने कहा कि सभी थानों के काम में कसवाट लाई जाएगी। जो कुछ खामियां है उसे दूर किया जाएगा। पुलिस की इनवेस्टिगेशन का काम है उस पर बात की गई। इस अवसर पर दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, एएसपी सुखनंदन राठौर, एएसपी ग्रामीण अभिषेक झा, सभी सीएसपी और थाने का स्टाफ मौजूद थे।