10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali Bonus: कर्मचारियों को क्या 1 लाख रुपए तक मिलेगा बोनस, आया ये बड़ा अपडेट

Diwali Bonus: भिलाई स्टील प्लांट के कर्मियों को इस साल कितना बोनस मिलेगा। इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। इससे पहले कर्मचारियों ने अपनी मांग प्रबंधन के सामने रख दी है....

2 min read
Google source verification
diwali Bonus

Diwali bonus to BSP workers: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) प्रबंधन ने नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील (एनजेसीएस) के कोर कमेटी की बैठक 1 अक्टूबर को बुलाई है। इसमें बोनस (एक्सग्रेसिया) को लेकर चर्चा होगी। इसके पहले अलग-अलग यूनियन के नेता भिलाई स्टील प्लांट के कर्मियों के लिए 40 हजार 500 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक बोनस दिए ( Diwali Bonus Update ) जाने की मांग कर रहे हैं।

Diwali Bonus: पुराने फार्मूले का विरोध शुरू

Diwali Bonus: हर यूनियन इसके लिए दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। यूनियन ने गुरुवार को काला फीता लगाकर प्लांट में काम किया, वे बोनस के पुराने फार्मूले का विरोध कर रहे हैं। यह सबकुछ तब साफ होगा, जब प्रबंधन बोनस को लेकर बैठक में अपनी ओर से प्रस्ताव रखेगा।

यह भी पढ़ें: Diwali Bonus: दिवाली बोनस पर बड़ा अपडेट, 14 अक्टूबर तक होंगे भुगतान, सर्कुलर जारी

Diwali Bonus 2024: प्रॉफिट बढ़ा है सेल का

Diwali Bonus 2024: सेल को वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 1,903 करोड़ मुनाफा हुआ था। वहीं 2022-23 के दौरान कर पूर्व 2,637 करोड़ रुपए मुनाफा हुआ है। ऐसे में कर्मियों को बोनस पिछले साल से और अधिक मिलने की उम्मीद है।

अलग-अलग दे रहे तर्क

बोनस को लेकर यूनियन नेता अलग-अलग तर्क दे रहे हैं। इसमें पीआरपी, नए फार्मूला से लेकर उत्पादन तक की बात कही जा रही है। हर यूनियन का मकसद भिलाई स्टील प्लांट के कर्मियों को अधिक से अधिक बोनस दिलाना है। वहीं सामने चुनाव होने की वजह से यूनियन नेता अधिक एक्टिव नजर आ रहे हैं। कर्मियों को लुभाने के लिए ही तमाम तरह की बातें सोशल मीडिया में भी पोस्ट की जा रही है।

यूनियन नेता बोले…

सीटू महासचिव जेपी त्रिवेदी ने कहा कि कर्मियों को 40,500 रुपए बोनस दिया जाना चाहिए। वैसे जिस फार्मूले पर दूसरे यूनियन के नेताओं ने हस्ताक्षर किया था, उसके मुताबिक बोनस मिलेगा, तो कुछ बेहतर हाथ में नहीं आएगा।

बीएसपी, एचएमएस महासचिव प्रमोद मिश्रा ने कहा कि कम से कम 43,526 रुपए बतौर बोनस मिलना चाहिए। प्रबंधन के प्रस्ताव को यूनियन नेता खारिज कर देते हैं, तो नई परंपरा अधिकारियों ने यह निकाली है, सीधे खाते में कम राशि डाल देते हैं।

बीएसपी वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने कहा कि बीएसपी प्रबंधन ने सौ फीसदी उत्पादन और प्रॉफिट के लिए बायोमैट्रिक लगवाया है। इससे प्रबंधन को जब 100 फीसदी फायदा हुआ है, तब कर्मियों को कम से कम 1 लाख बोनस दिया जाए।

भिलाई इंटक के महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि

हमने प्रबंधन से बोनस फार्मूला बदलने की मांग की थी। सेल प्रबंधन सहमत भी हुआ, अब मीटिंग में देखते हैं, क्या प्रस्ताव प्रबंधन की ओर से आता है।

साल बोनस की रकम एनजेसीएस की बैठक जिसमें लिए फैसला

2024 - 1 अक्टूबर 2024

2023 - 23,000 रुपए 17 अक्टूबर 2023

2022 - 28,000 रुपए 18 अक्टूबर 2022

2021 - 21,000 रुपए, 5 अक्टूबर 2021

2020 - 16,500 रुपए, 16 अक्टूबर 2020

2019 - 5,500 रुपए, 3 अक्टूबर 2019

2018 - 13,000 रुपए, 3 अक्टूबर 2018

2017 - 11,000 रुपए, 26 सितंबर 2017