
File Photo
CG News: परीक्षाओं में अब बड़े पैमाने पर नकल सामाग्री मिल रही है। दो दिनों में ही 32 नकल प्रकरण दर्ज किए गए हैं। यह स्थिति सही नहीं है, इससे परीक्षार्थियों को बड़ा नुकसान होगा। रीडिंग-राइटिंग भूल चुके परीक्षार्थी छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्थित हेमचंद यादव विवि(Hemchand Yadav University Bhilai) की वार्षिक परीक्षा में नकल का सहारा ले रहे हैं।
शॉर्ट के चक्कर में स्मार्ट फोन में एक परीक्षार्थी पूरी की पूरी कुंजी पीडीएफ बना कर ले आया। बार-बार जेब की तरफ हाथ रखने और अजीब सी हरकतों से उसका भेद खुल गया। छात्र को मोबाइल फोन और उसमें पीडीएसफ के साथ रंगेहाथों पकड़ा गया।
गुरुवार-शुक्रवार यानी दो दिनों में ही विवि(Hemchand Yadav University Bhilai) ने 32 नकल प्रकरण दर्ज किए हैं। इसमें मोबाइल देखकर उत्तर लिखने वाले परीक्षार्थियों को सबसे ज्यादा नकल प्रकरण बनाया गया है। विवि की परीक्षा में 24 परीक्षार्थी विषय से संबंधित अवाछिंत पेपर साथ में लिए हुए परीक्षा हॉल में बैठे थे। दूरस्थ महाविद्यालयों के प्रसाधनों में परीक्षा से संबंधित सामग्री पाई गई।
अब क्या होगी कार्रवाई
हेमचंद विवि परीक्षा में नकल के साथ पकड़ाए इन परीक्षार्थियों के प्रकरण बनाएगा। इन प्रकरणों को तीन केटेगरी में रखेंगे। केटेगरी ए, बी और सी के तहत नकलची परीक्षार्थियों का एक प्रश्नपत्र या पूरी परीक्षा भी निरस्त की जा सकती है। परीक्षाओं के नतीजे घोषित होने के पहले विवि प्रशासन अधिकारियों की एक कमेटी बनाकर नकल प्रकरणों पर यूएफएम के फैसले करेगा।
प्रशांत श्रीवास्तवडीएसडब्ल्यू, हेमचंद विवि ने इस मामले को लेकर कहा, नकल सामाग्री की जांच होगी, जिसमें यदि उक्त परीक्षा से संबंध न रखते हुए कागज या पीडीएफ होंगे तो ए केटेगरी में उनको क्षमादान देते हुए रिजल्ट घोषित होंगे।
Published on:
26 Mar 2023 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
