
Eye Flu का कहर
Chhattisgarh News: भिलाई। कंजक्टिवाइटिस यानी पिंक आई की समस्या से परेशान बच्चों को स्कूल आने से मना किया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय ने शुक्रवार को आदेश जारी कर तमाम निजी व शासकीय स्कूलों को कहा है कि वे पिंक आई से ग्रसित बच्चों को उनके घर भेजें। पालकों को भी बताएं कि फिलहाल बच्चों की घर पर ही देखभाल करें और ठीक होने के बाद ही उन्हें स्कूल भेजें। बच्चों को स्कूल आने से मना करें।
आदेश मिलने के साथ जिला शिक्षा अधिकारी ने तमाम स्कूलों को इसकी जानकारी दे दी है। बता दें कि बच्चों में पिंक आई की बीमारी तेजी से फैल रही है, जिससे यह समस्या दूसरे बच्चों को न हो इसलिए यह निर्णय लिया गया है। कुछ दिनों से स्कूलों में पिंक आई से ग्रसित बच्चे (CG Hindi News) काले चश्मे लगाकर आ रहे थे। उनकी आंखों से पानी निकल रहा है, साथ ही दर्द भी है। लोक शिक्षण संचालनालय का यह आदेश खासकर निजी स्कूलों के लिए निकाला गया है, जहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसलिए स्कूल और पैरेंट्स दोनों ही बच्चों की कक्षाएं लगातार संचालित करा रहे थे।
हर स्कूल में दर्जनों बच्चे
दुर्ग जिले की हर निजी व शासकीय स्कूल में पिंक आई से प्रभावित दर्जनों बच्चे हैं। इन बच्चों से दूसरे बच्चों में बीमारी न फैले इसको देखते हुए शासन ने निर्णय लिया है। शिक्षा संचालनालय से जारी आदेश में स्कूलों को बच्चों ओर पैरेंटस में पिंक आई की जागरुकता लाने की जिम्मेदारी भी दी गई है। कहा गया है कि निजी स्कूल पिंक आई वाले बच्चों के पैरेंट्स को फोन करके ये बताएं कि उन्हें बच्चों को फिलहाल स्कूल नहीं भेजना है। इसी तरह बच्चों की स्कूल डायरी में यह मैसेज लिखें।
मौसमी बीमारी से बचने का तरीका समझाएं
सभी निजी व शासकीय स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पिंक आई से ग्रसित बच्चों को स्कूल आने से मना करें। इस मौसमी बीमारी से बचने का तरीका समझाएं। - अभय जायसवाल,डीईओ, दुर्ग
Published on:
29 Jul 2023 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
