
पिता बना शैतान : हवस की भूख मिटाने नाबालिग बेटियों को दिखाया अश्लील फिल्म
भिलाई/कचांदुर@Patrika. हवस के अंधे एक कलियुगी पिता द्वारा नाबालिग दो बेटी को अश्लील फिल्म दिखाकर रिश्ते को तार तार करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। (Father made devil) इतना नहीं शैतान बना पिता हवस की आग बुझाने मारपीट करने से भी बाज नहीं आया। (Balod crime news)दोनों नाबालिगों ने हिम्मत जुटाकर पिता की इस शर्मनाक हरकत की शिकायत पुलिस से की। (Bhilai crime news) पुलिस की साइबर सेल की मदद से आरोपी पिता को दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया है। (Porn movies shown to minor daughters)
दो नाबालिग ने 16 जून को पिता के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की
गुंडरदेही थाना अंतर्गत गांव की यह दो नाबालिग ने 16 जून को पिता के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की थी। थाने में शिकायत की खबर मिलते ही आरोपी पिता गांव से फरार हो गया। शिकायत के बाद गुंडरदेही टीआई रोहित कुमार मालेकर ने इसकी जांच प्रारंभ की। आरोपी के मोबाइल लोकेशन पर उनका पता दुर्ग बताया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर साइबर सेल की मदद से गुंडरदेही पुलिस की टीम दुर्ग के मोहन नगर थाना पुलिस के सहयोग से कलयुगी पिता को दुर्ग में धर दबोचा। आरोपी जिस मकान में रह रहा था उस मकान में बाहर से ताला लगाकर रह रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 354 धारा 8 व 10 लैंगिक अपराधों का बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा व धारा 75 किशोर न्याय बालकों की देखभाल संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
शुरू से ही अपराधिक प्रवृत्ति का
बताया जाता है कि हैवान बना पिता शुरू से ही अपराधिक प्रवृत्ति का है। वह देश की सीमा में तैनात था। इसके पहले भी दीपावली की छुट्टी में गांव आया था और किसी मामले को लेकर सरकारी बंदूक से गोली चला थी। उसके खिलाफ बलवा का केस बना था। गांव में चर्चा है कि उसकी इसी हरकतों के कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
03 Jul 2019 11:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
