
CG News: निर्वाचन नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वे का कार्य 20 अगस्त से प्रारंभ किया गया है। निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 29 अक्टूबर को किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक कार्यालयीन दिवसों में सभी मतदान केन्द्रों में दावा-आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा। दावा आपत्ति के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण के बाद निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा।
विशेष अभियान दिवस के तहत 9 नवम्बर शनिवार, 10 नवंबर रविवार एवं 16 नवंबर शनिवार और 17 नवंबर रविवार को भी दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा। सतत् अद्यतीकरण के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने एवं संशोधन के लिए कार्यालयीन दिवस में किसी भी दिन तहसील कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
इसी प्रकार स्थानीय निर्वाचन अंतर्गत नगर पालिका आम, उप निर्वाचक एवं त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाईन आवेदन कर नाम जुड़वा सकते हैं। स्थानीय निर्वाचन अंतर्गत निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 24 अक्टूबर (पंचायत) किया जाएगा। दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम 23 अक्टूबर (नगर पालिक) एवं 29 अक्टूबर 2024 (पंचायत) के अपरान्ह 3 बजे तक, दावे आपत्तियों निपटारे की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर (नगर पालिका) एवं 4 नवम्बर (पंचायत) निर्धारित है। निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 22 नवम्बर (नगर पालिका) एवं 29 नवम्बर 2024 (पंचायत) किया जाएगा।
1 जनवरी 2025 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है वे प्रारूप-6 में आवेदन प्रस्तुत कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। मतदाता सूची से नाम विलोपन के लिए प्रारूप 7 में, मतदाता सूची की प्रविष्टियों में सुधार के लिए तथा एक ही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थानांतरण की दशा में प्रारूप 8 में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
स्वच्छ एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने में बीएलओ. के सहयोग के लिए मतदान केन्द्रवार बीए.ए. नियुक्त करने का अनुरोध राजनीतिक दलों से किया गया है। वोटर्स डाट ईसीआई डाट जीओभी डाट इन पोर्टल, वोटर हेल्पलाईन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तथा मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं।
Updated on:
23 Sept 2024 03:43 pm
Published on:
23 Sept 2024 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
