
घर में ही चला रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, दलाल सहित चार युवती गिरफ्तार
राजनांदगांव/गंडई पंडरिया. गंडई पुलिस ने नगर के नयापारा में छापामार कार्रवाई कर जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त 4 महिला, 2 पुरुष सहित दलाल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
घर में दलाल जयलाल कुर्रे जिस्मफरोशी का धंधा चला रहा था
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंडई के नयापारा निवासी दलाल जयलाल कुर्रे द्वारा अपने आवास में जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा था। आरोपी बाहर से लड़की बुलाकर यहां पर अवैध धंधा को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने दलाल जयलाल के आवास में दबिश दी। इस दौरान मौके पर 4 महिला व दो पुरुष अलग-अलग कमरों में संदिग्ध अवस्था में पाए गए हैं।
बाहर से लड़कियां लाकर देह व्यापार
वहीं जांच के दौरान कमरे में प्रेग्नेंसी किट भी जप्त की गई। पूछताछ में जयलाल कुर्रे ने बाहर से लड़कियां लाकर देह व्यापार कराना स्वीकार किया है। पूरे मामले में लिप्त दलाल जयलाल सहित युवक-युवतियों का यह कृत्य धारा अपराध 3, 4, 5 अनैतिक दुव्र्यपार निवारण अधिनियम 1956 का पाए जाने पर गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है। वहीं इस पूरे मामले में नगर के सतनामी समाज के जागरूक युवा दिलीप ओगरे, चंद्रेश महिलांगे, गोपाल दास बंजारे, पोषण कोसरे को सरकारी गवाह बनाया गया है।
14 किलो गांजा बाड़ी में छिपाकर रखा था
राजनांदगांव. क्राइम ब्रांच व खैरागढ़ पुलिस ने अवैध रुप से गांजा छुपा कर बेचने वाले आरोप को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 14 किलो 100 ग्राम गांजा जब्त की गई है। आरोपी गांजा को बाड़ी में छिपाकर रखा था। पुलिस छापामार कार्रवाई कर आरोपी को गांजा के साथ धरदबोचा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि ग्राम अतरिया निवासी दीपक केसरिया अपने घर के पीछे बाड़ी में भारी मात्रा में अवैध रूप से गांजा छुपाकर बिक्री कर रहा है। क्राईम ब्रांच एवं खैरागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम अतरिया के दीपक केसरिया पिता मोहन दास केसरिया 41 साल को पकड़ा गया।
Published on:
19 Jul 2018 12:51 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
