
भिलाई. गे्रजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हुआ। महारत्न कंपनियों में सीधा प्रवेश और देश के शीर्ष तकनीकी शिक्षा संस्थान आईआईटी से एमटेक का रास्ता इसी इ इम्तिहान से होकर गुजरता है।
भिलाई के छात्र ने हासिल किया 11 वीं रैंक
बड़ी बात यह है कि गेट के नतीजों में एक बार फिर एजुकेशन हब भिलाई ने देश में परचम लहराया है। वैशाली नगर निवासी छात्र ऋषभ जैन ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में ऑल इंडिया रैंक 11 हासिल की है।
गुंडरदेही प्रजक्ता को मिली 67 वी रैंक
इसी तरह गुंडरदेही की प्राजक्ता तिवारी ने पहले ही प्रयास में सीएस ब्रांच से गेट में 67 वीं रैंक पाई है। दोनों ही होनहारों ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। ऋषभ गेट एकेडमी और प्राजक्ता आई गेट एकेडमी की छात्रा है।
टॉप 100 में छत्तीसगढ़ के 17 छात्र
इस साल गेट के स्कोर में 17 विद्यार्थियों ने टॉप-100 में जगह बनाई है। ऐसे ही टॉप-500 में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या सैकड़ों में हंै। आईआईटी भिलाई ने पिछले साल से ही एमटेक प्रोग्राम की शुरुआत कर दी है। विद्यार्थी पूरी सुविधाओं के साथ हमारे संस्थान में अध्ययनरत हैं।
गेट स्कोर के जरिए मिलेगा सेल में प्रवेश
आईआईटी में प्रवेश के लिए भी गेट का स्कोर जरूरी होगा। शहर के दर्जनों युवाओं ने एमटेक के लिए आईआईटी भिलाई को चुनने की बात कही है। बीएसपी में नौकरी करने के इच्छुक छात्रों को भी गेट स्कोर के जरिए ही सेल की एमटी भर्ती से प्रवेश मिलेगा।
नौकरी में प्राथमिकता
हालांकि सेल की अपनी भर्ती पॉलिसी है, जिस पर फिलहाल कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। सेल गेट स्कोर के आधार पर छात्र को एग्जीक्यूटिव केडर में नौकरी की प्राथमिकता देता है।
Updated on:
17 Mar 2018 12:14 pm
Published on:
17 Mar 2018 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
