
बड़ी राहत...सरकार ने बढ़ाई राशन कार्ड से आधार KYC कराने की तारीख , जानिए पूरी डिटेल
Ration Card Update: दुर्ग. वन नेशन-वन राशन कार्ड( One Nation One ration) के तहत सस्ते राशन की पात्रता प्रमाणित करने हितग्राहियों का आधार नंबर से ई-केवाईसी कराया जा रहा है। 1 जून से चल रहे अभियान में अब तक आधे हितग्राहियों का भी ई-केवाईसी नहीं हुआ है।
इसके चलते अब राज्य शासन ने इसकी मियाद बढ़ा दी है। अब हितग्राही 31 जुलाई तक ई-केवाईसी( Aadhar E Kyc) करा सकेंगे। इससे पहले इसके लिए 30 जून तक की तिथि निर्धारित थी। सूत्रों के मुताबिक अब तय समय में ई-केवाईसी नहीं हो पाया तो आवंटन होल्ड किया जा सकता है।
हितग्राही होंगे प्रभावित
Ration Card Update: जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत इस समय 4 लाख 60 हजार 93 राशन कार्ड चल रहे हैं। इनमें 16 लाख 70 हजार 216 हितग्राहियों के नाम दर्ज हैं। वन नेशन-वन राशन कार्ड के प्रावधानों के तहत अब इन हितग्राहियों के आधार नंबर और फिंगर प्रिंट के आधार पर ई-पॉस मशीन से ई-केवाईसी कराया जाना है।
जिले में राशन दुकानों( CG Ration Card ) में दुकान संचालकों के माध्यम से यह कार्य कराया जा रहा है। इन दुकानों में अब तक महज 7 लाख 15 हजार 916 हितग्राहियों का ही ई-केवाईसी कराया जा सका है। यह जिले के टोटल हितग्राहियों का महज 42.86 फीसदी है। इस तरह अब भी 9 लाख 54 हजार 300 हितग्राहियों का ई-केवाईसी कराया जाना है।
फिर भी प्रदेश में जिले की स्थिति बेहतर
Ration Card Update: इन तमाम स्थितियों के बाद भी अब तक ई-केवाईसी के मामले में जिले की स्थिति पूरे प्रदेश में सबसे बेहतर है। जिले में हर दिन करीब 20 से 24( Aadhar Card link date ) हजार तक ई-केवाईसी किए जा रहे हैं। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में रायपुर के इसके करीब है। कई जिलों में प्रतिदिन का आंकड़ा 10 हजार से भी कम है। टोटल ई-केवाईसी के मामले में भी हमारी स्थिति प्रदेश में सबसे बेहतर है। इस मामले में बिलासपुर ही हमसे आगे है।
इसलिए जरूरी है ई-केवाईसी कराना
Ration Card Update: नई व्यवस्था वन नेशन ( One Nation One Ration) के तहत अब प्रत्येक हितग्राही का आधार प्रमाणीकरण से ई-केवाईसी आवश्यक है। सूत्रों के मुताबिक तय मियाद में ई-केवाईसी नहीं हो पाने की स्थिति में संबंधित हितग्राही का राशन होल्ड किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि ऐसे हितग्राहियों को ई-केवाईसी कराने के बाद होल्ड राशन दे दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें CG Politics: BJP को लगा बड़ा झटका, इस कारण 300 से अधिक लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ
केंद्र सरकार ने हर हाल में सभी हितग्राहियों के ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के साथ ही इसकी केंद्र स्तर पर लगातार साप्ताहिक समीक्षा की जा रही है। दूसरी ओर इसकी शुरूआत में सर्वर डाउन रहने के कारण ई-केवाईसी प्रभावित रहा। जिनका आधार अपडेट नहीं है, उनका केवाईसी नहीं हो रहा है। ऐसे हितग्राहियों को दुकान से लौटाकर आधार अपडेट कराने आधार सेवा केंद्र भेजा जा रहा है। इससे पहले से तय मियाद पर शत-प्रतिशत ई-केवाईसी संभव नहीं है।
Ration Card Update: पूर्व में हितग्राहियों की पात्रता प्रमाणित करने टैब के माध्यम से आधार सीडिंग कराया गया था। इस दौरान आधार नंबर के साथ आधार पंजीयन भी स्वीकार किया गया था। इन नंबरों का तात्कालिक सत्यापन नहीं कराया जा सका था। इसके चलते बड़ी संख्या में लोगों ने आधार की गलत जानकारी जमा करा दिया था। नई व्यवस्था में बिना आधार सत्यापन राशन वितरण नहीं हो पाएगा। इन कारणों को ध्यान में रखते हुए अब सत्यापन कराया जा रहा है।
राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों का ई-केवाईसी कराया जाना है। राशन दुकानों में इसके लिए व्यवस्था कराई गई है। ई-केवाईसी की तिथि भी 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई।
Updated on:
24 Jun 2023 03:02 pm
Published on:
24 Jun 2023 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
