23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाकू की नोक पर रॉयल इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर के दिल-दहला देने वाली वारदात, पुलिस जांच में जुटी, CCTV में छुपा है बड़ा राज

Crime :एनएच-53 पर फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कर रही रॉयल इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी के सेफ्टी सुपरवाइजर के साथ लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
चाकू की नोक पर रॉयल इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर के दिल-दहला देने वाली वारदात, पुलिस जांच में जुटी, CCTV  में छुपा है बड़ा राज

चाकू की नोक पर रॉयल इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर के दिल-दहला देने वाली वारदात, पुलिस जांच में जुटी, CCTV में छुपा है बड़ा राज

भिलाई. एनएच-53 पर फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कर रही रॉयल इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी के सेफ्टी सुपरवाइजर के साथ लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट की बाइक और मोबाइल को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी खुर्सीपार गौतम नगर निवासी मिराज आलम पिता मेहताब आलम (22 वर्ष) के खिलाफ लूट के प्रकरण दर्ज किया है।

यह भी पढें : Independence Day 2023 :जज्बे को करें सलाम, इनकी कुर्बानियों के कारण आजाद हवा में जी रहे हम, जानिए छत्तीसगढ़ के बहादुर सैनिकों की वीरगाथा

सुपेला थाना टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि 6 व 7 अगस्त की रात 2.30 बजे सुपेला में रॉयल इंफ्रा कंपनी के सेफ्टी सुपरवाइजर कमलजीत साव के साथ एक युवक ने चाकू की नोक पर लूट की। मामले में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसीसीयू टीम के साथ पेट्रोलिंग टीम ने मिलकर खोजबीन शुरु की।

यह भी पढें : Rakhi 2023 : सरहद पर देश की हिफाजत कर रहे भाइयों के लिए बहनें भेजेंगी रक्षासूत्र, सैनिकों की सुरक्षा और दीर्घायु के लिए देंगी शुभकामनाएं

सुराग मिला कि एक व्यक्ति चन्द्रा मौर्या टॉकीज मजार के पास चोरी का मोबाइल बेचने के फिराक में है। तत्काल उसकी घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मिराज आलम बताया।उसके कब्जे से लूट की मोबाइल और बाइक को जब्त किया। न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।