
4 सितंबर तक जोरदार बारिश की चेतावनी (Photo Patrika)
CG Weather: भिलाई में कुछ दिनों से बदली छाई हुई है और बारिश भी हो रही है। दो सप्ताह से सूरज देव के दर्शन नहीं हुए है। रविवार को भी सुबह से शाम तक बदली छाई रही। दिनभर ठंडी हवा चली जिससे मौसम खुशनुमा रहा। सुबह से लेकर शाम तक हल्की बारिश होती रही। बदली व मौसम में नमी के कारण जिले का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया।
लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर
बदलते मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगा है। जिले के शासकीय अस्पतालों सहित निजी अस्पतालो में मरीजों की भीड़ है। ओपीडी में भी बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वर्तमान में सबसे ज्यादा मरीज सर्दी, खांसी, बुखार, उल्टी व दस्त के भी आ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को सचेत किया है कि बारिश के मौसम में अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान दे। बारिश के मौसम में ज्यादा तले भुने, जंक फूड, ज्यादा ठंडा पदार्थो का सेवन न करें।
Updated on:
30 Jun 2025 11:17 am
Published on:
30 Jun 2025 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
