10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather: बदली और रिमझिम फुहारों ने तापमान में बड़ी गिरावट, आज भी होगी हल्की बारिश

CG Weather:तापमान में बड़ी गिरावट कर दी। जिले का अधिकतम तापमान औसत से 3.4 डिग्री की गिरावट के बाद 30.2 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Jun 27, 2025

CG Weather: बदली और रिमझिम फुहारों ने तापमान में बड़ी गिरावट, आज भी होगी हल्की बारिश

बदली और रिमझिम फुहारों ने तापमान में बड़ी गिरावट (Photo Patrika)

CG Weather: भिलाई में गुरुवार का दिन दुर्ग जिले के लोगों के लिए खुशनुमा हो गया। दिनभर छाई बदली और रिमझिम फुहारों ने तापमान में बड़ी गिरावट कर दी। जिले का अधिकतम तापमान औसत से 3.4 डिग्री की गिरावट के बाद 30.2 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा। जबकि न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले सुबह पहट से लेकर करीब 9.30 तक अच्छी बारिश हुई। करीब16.8 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई।

यह भी पढ़ें: Weather Update: फिर तबाही मचाएगा मानसून! अगले 6 दिनों तक होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

इससे ह्यमिडिटी में भी कमी आई और हवा में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को दुर्ग जिले के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है। बुधवार व गुरूवार की रात पाटन में 83.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस तरह अब तक पाटन में 167.2 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। यह जिले में सर्वाधिक है। गुरुवार को दुर्ग में 6.7 और धमधा में भी 6.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सार्वाधिक वर्षा 167.2 मिमी पाटन तहसील में और न्यूनतम 24.2 मिमी धमधा तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील बोरी में 17.8 मिमी, तहसील अहिवारा में 44.2 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 52.2 मिमी और तहसील दुर्ग में 66.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 26 जून को तहसील दुर्ग में 6.7 मिमी, तहसील धमधा में 6.2 मिमी, तहसील पाटन में 83.2 मिमी, तहसील बोरी में 3.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 1.6 मिमी और तहसील अहिवारा में 0.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।