
IIT bhilai
भिलाई . भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भिलाई (आईआईटी) का मास्टर प्लान तैयार करने आर्किटेक्ट की तलाश पुरी हो गई है। देश की लीडिंग कंपनियों में से चुनिंदा को परखने के बाद आईआईटी प्रशासन ने एक नाम तय किया है। इस संबंध में अब केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय से अनुमति लेना ही शेष रह गया है। इस महीने के आखिरी तक आईआईटी प्रशासन आर्किटेक्चर तैयार करने वाली फर्म का नाम जाहिर कर सकती है, लेकिन फिलहाल इसे गोपनीय रखा गया है। आर्किटेक्चर के लिए करीब २३ कंपनियां सामने आईं थीं। आर्किटेक्चर डिजाइनिंग फर्मों से २७ दिसंबर तक आवेदन मांगे गए थे।
शुरुआत में होगी 1200 छात्रों की व्यवस्था
कुटेलाभाठा की 344 एकड़ भूमि पर आईआईटी भिलाई का नक्शा उकेरा जाएगा। हमारे शीर्ष संस्थान में 12 हजार विद्यार्थी पढ़ेंगे। 1200 फैकल्टी उनका भविष्य तैयार करेगी। 1320 लोगों का स्टाफ संस्थान का कामकाज संभालेगा। मास्टर प्लान बनने के बाद निर्माण कार्य फेज वाइज पूरे कराए जाएंगे। पहले फेज में हमने 1200 से 2500 विद्यार्थियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। जैसे-जैसे समय बीतेगा परिसर की रूपरेखा बदलती चली जाएगी। बताया जाता है कि आईआईटी के भवन निर्माण का काम मुंबई की किसी कंपनी को मिला है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं है। मई-जून में आर्किटेक्ट फर्म का नाम सार्वजनिक किया जा सकता है।
जानिए... क्या होगा हमारे संस्थान में...
शैक्षणिक विभाग -
इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट - ७
साइंस डिपार्टमेंट - २
गणित व डिबलर आर्ट डिपार्टमेंट -१
कॉमन क्लासरूम, लेक्चरर हॉल
सेंट्रल वर्कशॉप, सेंट्रल इंस्टूमेंटल फेसेलिटी
लाइब्रेरी, कंप्यूटर प्रयोगशाला, डाटा सेंटर
एडमिन बिल्डिंग
ऑर्डिटोरियम व कॉन्फ्रेंस हॉल
हॉस्टल, स्पोट्र्स और फैकल्टी हाउसिंग
बाहरी इंजीनियरिंग कार्य व डिजाइन
मुख्य सड़क, परिसर तक पहुंच मार्ग
बाइसिकल टै्रक
फुटपाथ, जॉगिंग ट्रैक
वर्जन .
टेंडर कॉल किया गया था, कई कंपनियों में एक का चयन किया गया है। इसे एमएचआरडी को भेजा जाएगा। वहां से अनुमति मिलने के बाद ही फर्म का नाम सार्वजनिक करना सही होगा।
प्रो. रजत मूना, डायरेक्टर, आईआईटी भिलाई
Published on:
16 Apr 2018 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
