22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

CG News: गैस रिपेयरिंग दुकान में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर भरने के मामले का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी प्रमोद शाह पिता वैधनाथ शाह को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Jun 19, 2025

CG News: अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

गैस सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में नोजल लगाकर गैस भरते हुए रंगे हाथों पकड़ा (Photo Patrika)

CG News: सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में संचालित एक गैस रिपेयरिंग दुकान में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर भरने के मामले का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी प्रमोद शाह पिता वैधनाथ शाह को गिरतार किया है। आरोपी के कब्जे से 46 भरे व खाली घरेलू गैस सिलेंडर, विभिन्न उपभोक्ताओं के नाम पर 10 गैस कार्ड और पीतल का एक नोजल बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए बताई गई है।

यह भी पढ़ें: Road accident: गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, कुचलकर युवती की मौत, भाई-बहन गंभीर

कोतवाली थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि 17 जून की रात करीब 9 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्ग बस स्टैंड के सामने स्थित भोला बाबा गैस रिपेयरिंग दुकान में अवैध रूप से बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में गैस भरी जा रही है। यह इलाका रिहायशी और दुकानों से घिरा होने के कारण बड़े हादसे की आशंका बनी हुई थी।

बड़े सिलेंडर से छोटे में गैस भर रहा था

पेट्रोलिंग के साथ मौके पर दबिश दी और एक व्यक्ति को दुकान के अंदर बड़े गैस सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में नोजल लगाकर गैस भरते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के खिलाफ धारा 287 बीएनएस और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3, 7 के तहत मामला दर्ज कर गिरतारी किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

बिना लाइसेंस की जा रही थी रिफिलिंग

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पद्मनाभपुर एलआईजी 640 निवासी प्रमोद शाह पिता वैद्यनाथ शाह (44 वर्ष) ने दुकान में बड़ी मात्रा में गैस सिलेण्डर रखा था। बिना किसी वैध दस्तावेज या लाइसेंस के अवैध रिफिलिंग कर रहा था।