
राजनांदगांव. जिले के नक्सली प्रभावित क्षेत्र छुरिया थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक से इसी क्षेत्र के जोब में बनी पुलिस चौकी के प्रभारी द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। प्रधान आरक्षक ने इसकी शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अफसरों से की है। एसपी ने इस मामले में जांच बिठाई है। छुरिया थाने में हुई पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है और यह फुटेज पत्रिका के पास उपलब्ध है।
गाली गलौच करते हुए मारपीट की
मामला 15 मार्च का है। छुरिया में पदस्थ प्रधान आरक्षक रमाशंकर सिंह ने बताया कि घटना दिनांक को वह थाने में रोचनामचा लिख रहा था कि इसी वक्त जोब में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विजय मिश्रा ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। उसने बताया कि सब इंस्पेक्टर मिश्रा ने उसे लकड़ी से सिर में और पीठ में मारा। रमाशंकर के मुताबिक मिश्रा ने उससे शस्त्र की मांग की थी लेकिन उसने कहा था कि उसे इसकी मांग रक्षित केन्द्र से करनी चाहिए। इसी बात से उत्तेजित मिश्रा ने उससे मारपीट की।
सिर में लगे छह टांके
लकड़ी के बेंच से सिर पर वार के बाद रमाशंकर को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसके सिर में छह टांके लगे हैं। उसके पीठ पर भी मार के चलते खून जम गया है और काला निशान पड़ गया है। उसने बताया कि घटना की सूचना उसने 15 मार्च को ही लिखित में पुलिस अधीक्षक से कर दी थी लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है और उसके साथ मारपीट करने वाला अब तक बेखौफ घूम रहा है।
सीसीटीवी फुटेज पत्रिका के पास
घटना के समय छुरिया थाने में लगे सीसीटीवी का फुटेज पत्रिका के पास है। इस फुटेज में प्रधान आरक्षक रमाशंकर, सब इंस्पेक्टर विजय मिश्रा को फोन पर किसी से बात करने के लिए कहता है। इसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर बहस होती है। इसी बीच रमाशंकर मोबाइल दिखाता है और फिर वह टेबल में पड़े हुए लकड़ी के रूल को उठाता है। अचानक उत्तेजित हुए विजय मिश्रा अपनी कुर्सी से खड़े होते हैं और रमाशंकर से रूल छीनकर उसे टेबल पर लिटाकर उस पर वार करने लगते हैं।
एसडीओपी कर रहे जांच
प्रधान आरक्षक की मारपीट की शिकायत के बाद सब इंस्पेक्टर ने भी पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने मामले की जांच का जिम्मा डोंगरगढ़ एसडीओपी को दिया है।
मैंने भी शिकायत की
विजय मिश्रा, सब इंस्पेक्टर, ग्राम जोब पुलिस चौकी ने कहा कि मैंने भी शिकायत की है। विभागीय जांच चल रही है। इसलिए इस पर कुछ भी कहना अर्थ का अनर्थ करना होगा। मैं कुछ नहीं कहूंगा।
जांच के बाद कार्रवाई
एसपी राजनांदगांव प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि छुरिया के दो पुलिस कर्मचारियों ने आपस में लड़ाई होने की शिकायत की है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।
Published on:
21 Mar 2018 11:47 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
