
राजनांदगांव. मुढ़हीपार क्षेत्र में घर से स्कूल जा रहे छात्र से ट्रक चालक ने मार-पीट कर दी। घटना के विरोध में मुढ़ीपार स्कूल के छात्रों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा मचाया और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई और खदान संचालकों पर लगाम लगाने की मांग की। इस दौरान सोमनी पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाइश देकर सड़क को खाली कराया।
स्कूल समय में ट्रकों का आवाजाही बंद करने का निर्देश
मिली जानकारी के अनुसार मनगटा जोरातराई के बच्चे मुढ़हीपार स्कूल पढऩे आते हैं। रास्ते में दर्जनों गिट्टी, पत्थर खदान व क्रेशर प्लांट हैं। एसडीएम द्वारा स्कूल समय में ट्रकों का आवाजाही बंद करने का निर्देश दिया गया है लेकिन खदान संचालक निर्देशों की अवहलेना कर स्कूल समय में भी अंधाधुंध गाडिय़ां दौड़ा रहे हैं। गुरुवार को 11 वीं कक्षा के छात्र हर्ष साहू द्वारा ट्रक चालक को मनाही के बाद भी स्कूल समय में वाहन ले जानेे का विरोध किया गया। इस दौरान ट्रक चालक ने छात्र से मार-पीट कर दी।
सड़क पर प्रदर्शन करने उतर गए
घटना की जानकारी पीडि़त छात्र द्वारा स्कूल में दी गई। इस दौरान आक्रोशित होकर स्कूल के सभी छात्र मुढ़ीपार-जोरातराई मार्ग में पहुंच कर सड़क पर प्रदर्शन करने उतर गए। प्रदर्शन में मुढ़ीपार व जोरातराई के ग्रामीण भी शामिल हुए थे। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध रुप से क्रेशर प्लांट व खदाने संचालित हो रही हंै।
ओवर लोड व रायल्टी चोरी भी खुलेआम
क्षेत्र के जनपद सदस्य जितेन्द्र साहू ने कहा कि सड़क में हमेशा भारी वाहनों आवाजाही लगी रहती है। इस रास्ते से आवाजाही करने वाले स्कूली बच्चों और आस-पास के ग्रामीणों को हमेशा खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सड़क की चौड़ाई भी बहुत कम है। बावजूद वाहन चालक रफ्तार के साथ वाहन चलाते हैं। जनपद सदस्य ने कहा कि क्षेत्र में ओवर लोड व रायल्टी चोरी भी खुलेआम हो रही है। बावजूद इसके खनिज विभाग द्वारा किसी प्रकार की जांच नहीं की जाती।
स्कूल समय पर वाहनों को प्रतिबंधित किया गया
एसडीएम अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि मुढ़हीपार क्षेत्र में स्कूल समय पर खदानों में संचालित वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। प्रतिबंध के बाद भी वाहने चल रही है तो यह गलत है। मामले की जांच की जाएगी।
Published on:
16 Nov 2017 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
