8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Breaking: JEE एडवांस में भिलाई ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड, निमय को मिली AIR 48, निखिल की रैंक 251

भिलाई के होनहार निमय गुप्ता ने एडवांस में 48 वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल की है।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Jun 10, 2018

nimay gupta jee topper CG

Breaking: JEE एडवांस में भिलाई ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड, निमय को मिली AIR 48, निखिल की रैंक 251

मोहम्मद जावेद@भिलाई . जेइइ एडवांस का रिजल्ट आ गया है। इस बार तो हमारे होनहारों ने कमाल ही कर दिया। एक-दो नहीं बल्कि पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। भिलाई के होनहार निमय गुप्ता ने एडवांस में 48 वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल की है। पिछले कुछ वर्षों से भिलाई की रैंकिंग कम हो रही थी, पर इस साल हिसाब बराबर हो गया।

हमने साबित किया है कि जेइइ एडवांस के टॉपर्स देने में भिलाई से बेहतर कुछ भी नहीं। यह वही होनहार है, जिसने जेइइ मेंस में 313 वीं रैंक हासिल की थी। निमय के अलावा भिलाई के निखिल ने भी एडवांस में एआईआर 251 हासिल की है। एडवांस के रिजल्ट का सबसे पहले कवरेज आप तक पत्रिका पहुंचा रहा है। दोपहर तीन बजे तक सारी स्थिति साफ हो जाएगी।

भिलाई से शामिल हुए थे 650 छात्र
एडवांस की परीक्षा में शहर से 650विद्यार्थी शामिल हुए थे। यह परीक्षा 20 मई को ऑनलाइन तरीके से हुई थी। मेंस में क्वालिफाई करने के बाद हमारे छात्रों को एडवांस का मौका मिला। एडवांस के स्कोर से ही आइआइटी भिलाई में भी प्रवेश होंगे। इसी तरह टॉप-100 की रैंक वाले हमारे होनहारों को शीर्ष आइआइटी मुंबई या दिल्ली में भी प्रवेश मिल पाएगा। मनपसंद ब्रांच हासिल करना भी आसान है।

कब से शुरू होगी काउंसलिंग
जेइइ एडवांस का रिजल्ट सुबह 10 बजे जारी किया गया है। इस परीक्षा में देशभर से 155158 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। एडवांस की काउंसलिंग 15 जून से शुरू होगी। आर्किटेक्चनर एटिट्यूड टेस्ट देने वाले उम्मीदवार 18 जून से पहले अपने ऑप्शन भर सकते हैं। जोसा सीटों का आवंटन उम्मीदवारों के च्वाइस के आधार पर करेगा। च्वाइस फिलिंग 25 जून तक चलेगी। योग्य उम्मीदवार 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 23 आईआईआईटी और 23 जीएफटीआई में एडमिशन के लिए अपने जेईई मेन या जेईई एडवांस्ड की पूरी डिटेल्स का इस्तेमाल करते हुए आवेदन कर सकते हैं।

एडवांस की खबरों के लिए बने रहिए पत्रिका के साथ
पत्रिका हर साल की तरह इस बार भी जेइइ एडवांस रिजल्ट की खबरें आप तक सबसे पहले पहुंचा रहा है। यह क्रम शाम तक यूं ही जारी रहेगा। होनहारों की स्पेशल स्टोरी से लेकर उनकी सफलता पाने का तरीका सबकुछ हम आप तक परोसेंगे। इसलिए बने रहिए पत्रिका के साथ।