
प्रयोगशाला परिचारक भर्ती! 3 अगस्त को परीक्षा(photo-patrika)
CG Vyapam Exam 2025: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल(व्यापमं) रायपुर द्वारा प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त रविवार को आयोजित की गई है। यह परीक्षा सुबह पाली में प्रात: 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक संपन्न होगी। कबीरधाम जिले में परीक्षा के लिए कुल 10 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं जहां 3078 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाए रखने और नकल पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सत दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने परीक्षा की समुचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा संचालन और अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए मूलभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है।
परीक्षा की सुचारु और पारदर्शी तरीके से सपन्नता के लिए डिप्टी कलेक्टर हर्षलता वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। व्यापमं द्वारा परीक्षा केंद्रों पर कड़े दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता से बचा जा सके। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने व्यापमं की सभी परीक्षाओं के लिए निर्धारित दिशा.निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
परीक्षा के लिए जिले में 10 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। इसमें पीजी कॉलेज कवर्धा, शासकीय राजमाता विजयराज्यये सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा, संत कबीर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च स्टेशन कवर्धा,आदि शामिल हैं। राजनांदगांव रोड कवर्धा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
Updated on:
01 Aug 2025 11:55 am
Published on:
01 Aug 2025 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
