scriptशराब दुकान नहीं हटा तो… महिलाओं ने किया जोरदार प्रदर्शन, 7 दिन की दी मोहलत | liquor-shop-not-removed-women-protest | Patrika News
भिलाई

शराब दुकान नहीं हटा तो… महिलाओं ने किया जोरदार प्रदर्शन, 7 दिन की दी मोहलत

Liquor Shop Protest in CG: भिलाई जिले के नेशनल हाइवे के खुर्सीपार गेट के पास स्थित शराब दुकान के खिलाफ आज मोहल्ले की महिलाओं और शिवसेना के सदस्यों ने धरना दिया।

भिलाईJun 09, 2025 / 05:38 pm

Shradha Jaiswal

शराब दुकान नहीं हटा तो(photo-unsplash)

शराब दुकान नहीं हटा तो(photo-unsplash)

Liquor Shop Protest in CG: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले के नेशनल हाइवे के खुर्सीपार गेट के पास स्थित शराब दुकान के खिलाफ आज मोहल्ले की महिलाओं और शिवसेना के सदस्यों ने धरना दिया। इस शराब दुकान के कारण महिलाओं का आवागमन कठिन हो गया है और साथ ही यह सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का भी उल्लंघन कर रही है।
यह भी पढ़ें

तू मेरी थी, मेरी ही रहेगी… एक्स-बॉयफ्रेंड ने लड़की के सीने पर मारा चाकू, आरोपी गिरफ्तार

Liquor Shop Protest in CG: छोटे-छोटे बच्चे भी नशे के शिकार

Liquor Shop Protest: छोटे-छोटे बच्चे भी नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। नेशनल हाइवे से केवल 10 मीटर दूर शराब दुकान होने के कारण कई शराबी सड़क दुर्घटनाओं का शिकार भी हो रहे हैं। इस धरने के दौरान थाना प्रभारी वंदिता की उपस्थिति में आबकारी अधिकारी सुप्रिया तिवारी, तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाया कि शराब दुकान का स्थान जल्द ही बदला जाएगा, लेकिन इस प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा।
इसी दौरान शिवसेना के सदस्यों ने चेतावनी दी कि वे आज एक दिन का धरना दे रहे हैं, लेकिन अगर सात दिन के भीतर शराब दुकान का स्थान नहीं बदला गया तो वे नेशनल हाइवे पर उग्र आंदोलन करते हुए चक्का जाम करेंगे। इस धरने के दौरान खुर्सीपार थाना की पूरी पुलिस टीम धरना स्थल पर तैनात रही। फिलहाल, धरना शांतिपूर्ण रूप से जारी है।

Hindi News / Bhilai / शराब दुकान नहीं हटा तो… महिलाओं ने किया जोरदार प्रदर्शन, 7 दिन की दी मोहलत

ट्रेंडिंग वीडियो