22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक खरीदने आए ग्राहक से 80 हजार की लूट, तीनों नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में मोहन नगर पुलिस ने लूट के मामले में तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
बाइक खरीदने आए ग्राहक से 80 हजार की लूट, तीनों नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में मोहन नगर पुलिस ने लूट के मामले में तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ओएलएक्स पर बाइक बिक्री का विज्ञापन देखकर बिलासपुर से दुर्ग आए ग्राहक से तीनों चाकू की नोंक पर 80 हजार रुपए लूट कर भाग गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट की रकम को बरामद किया।

यह भी पढ़ें: CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

CG Fraud News: ग्राहक से 80 हजार लूटे

मोहन नगर थाना टीआई शिव प्रसाद चंद्रा ने बताया कि डायल 112 से सूचना मिली। बिलासपुर मस्तुरी जयराम नगर निवासी लव कुमार जांगडे पिता शिवलाल जांगडे (23 वर्ष) ने शिकायत की। पेट्रोलिंग टीम के साथ 13 एकड़ उरला नहर के पास पहुंचे। पूछताछ करने पर पता चला कि तीन नाबालिग लड़के थे।

चाकू की नोंक पर 80 हजार रुपए लूटकर भाग गए। हुलिया के आधार पर एक आरोपी को पकड़ा गया। इसके बाद दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम 80 हजार रुपए बरामद किया। तीनों नाबालिग आरोपियों के खिलाफ धारा 309(4) के तहत प्रकरण दर्ज किया। न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

ऐसे दी लूट की घटना को अंजाम

टीआई ने बताया कि लव जांगड़े ने पूछताछ में बताया कि उसने ओएलएक्स पर बाइक सेल का विज्ञापन देखा। मोबाइल पर बात की। 80 हजार रुपए में सौदा हुआ। आरोपियों ने उसे मिलने के लिए दुर्ग स्टेशन पर बुलाया। जैसे वह स्टेशन पहुंचा। एक स्कूटी सवार युवक उसे मिला। उसने कहा कि बाइक उरला में है।

अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गया। नहर के पास उसने सिगरेट पीने क बहाने गाड़ी रोकी। उसके साथ दो युवक हो गए। गाड़ी रुकते ही दोनों युवक पहुंचे और एक ने गला तो दूसरे ने पेट में चाकू टीका दिया। उसके पास रखे 80 हजार रुपए लूट कर भाग गए।